अमेठी : स्वच्छता का असर बीएसए दफ्तर में भले ही हुआ हो लेकिन जनपद के एक परिषदीय स्कूल की तस्वीर इसके ठीक विपरीत है एक तरफ जहां देश से लेकर प्रदेश तक स्वच्छ भारत की बात की जा रही है। वही दूसरी तरफ अमेठी जिले के सरकारी स्कूल में शौचालय पर जड़ा हुआ ताला है।

क्या है मामला-

  • हर गांव हर शहर सहित पूरे भारत को स्वच्छ बनाने की कवायद चल रही है।
  • लेकिन जिले में सरकारी अफसर स्वच्छता को लेकर गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं।
  • इसकी बानगी विकास खंड मुसाफिरखाना के प्राथमिक पाठशाला पूरे विश्रामराय में साफ दिखाई दे रही है।
  • यहां छात्राओं के लिए बनाए गए शौचालय में ताला लगा हुआ है।
amethi Primary school
amethi Primary school
  • शौचालय के आस पास बड़ी-बड़ी उग आई है और आने जाने का रास्ता नही है।
  • स्कूल में पढऩे वाली छात्राओं को शौच व पेशाब करने के लिए बाहर ही जाना पड़ता है।
  • वही बगल में जो छात्रों के लिए शौचालय बना हुआ है वह भी जीर्ण-शीर्ण और गंदगी से पटा हैं।
  • जिससे लगता है कि स्कूल की साफ सफाई को लेकर जिम्मेदार कतई गंभीर नहीं हैं।
  • स्कूल के बगल में ही आंगनबाड़ी भी लगती है।
  • लापरवाह प्रबंधन व अधिकारी कर्मचारियों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ रहा है।
  • स्कूल के बच्चें खुले में शौच करने जा रहे हैं स्थानीय लोग बताते है कि जब से स्कूल परिसर छत्राओं के लिए शौचालय बना तभी से ताला लटका है।
amethi Primary school

वही जब इस मामले को लेकर

  • प्रधानाध्यापिका(इंचार्ज) प्र.पा.पूरे विश्राम राय अलका पंत से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कई वर्षों से शौचालय में ताला लटका है।
  • झाड़ियां उग आई है और रास्ता बंद है।
amethi Primamethi Primary schoolary school
amethi Primary school
  • कई बार प्रधान सहित विभागीय अधिकारियो को सूचित किया गया लेकिन कोई हल नही निकल पाया।

इनका कहना है-

  • विनोद कुमार मिश्रा बीएसए अमेठी ने कहा-मामला संज्ञान में नही है जल्द ही ताला खुलवा कर शौचालय को उपयोग हेतु दुरुस्त करवाया जायेगा।
    [penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP NEWS ” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

Report- Ram Mishra

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें