अमेठी में पशु धन पर चोरों की नजर:भैंस खोल ले गए चोर किसान खोज रहा चहुँ ओर,थाने में शिकायत.

अमेठी:

जिले के मुसाफिरखाना थाना क्षेत्र में इन दिनों पशु चोरी की घटनाओं में इजाफा हो रहा है। मवेशी चोरों ने आम लोगों की रातों की नींद हराम कर रखी है। मुसाफिरखाना थाना क्षेत्र अंतर्गत मवेशी चोरों के अंदर पुलिस प्रशासन का भय ही नहीं रहा।
पुलिस व जनसुनवाई पोर्टल पर की गई शिकायत के मुताबिक बीते 23/24 अगस्त की रात मुसाफिरखाना थाना क्षेत्र के गाँव नारा से किसान शिव कुमार पाण्डेय पिता जमुना प्रसाद मिश्र के दरवाजे से चोरों ने करीब 80 हजार कीमत की दुधारू मुर्रा भैंस की चोरी कर ली। सुबह जानकारी होने पर किसान व उसके परिवार वालों ने भैंस की जमकर खोजबीन की लेकिन भैंस का कही सुराग नहीं लग सका। किसान के परिजनों ने बताया कि चोरी हुई भैंस ने करीब एक माह पहले बच्चा जना था और चोरी होने के बाद से भैंस का दुधमुंहा बच्चा लगातार चिल्ला रहा है जिसको देखकर किसान व ग्रामीण चोरों को जी भरकर कोस रहे है। पीड़ित किसान के पुत्र सूरज पाण्डेय ने विगत दिनों में गाजनपुर गांव से एक किसान की भैंस चोरी हो गई जिसकी सूचना किसान ने पुलिस को दी। यहीं नहीं कुछ दिनों पूर्व बेखौफ चोरों ने थाना क्षेत्र के जमुवारी गांव से एक अधिवक्ता की दो कीमती भैंस चोरी कर ले गए। मामले की शिकायत अधिवक्ता द्वारा स्थानीय थाने में की गई।
दिन में रेकी रात में चोरी-
ग्रामीणों का कहना है कि पशुधन चोरों का कुछ स्थानीय लोगों के साथ संपर्क रहता है। दिन में रैकी कर रात को पशु चोरी करने की वारदात को अंजाम देते हैं। पशु चोरी करने के दौरान पिकअप के साथ लेकर आते है।और भैंस को लाद ले जाते है लोगों ने पुलिस प्रशासन से क्षेत्र में बढ़ रही पशुधन चोरी के मामले पर अंकुश लगाने के लिए रात को गश्त बढ़ाने की मांग की है।
एक भैंस की कीमत करीब 60 हजार से शुरू-
पशु पालक दूध का व्यापार करने के लिए बाहर से महंगी दर पर पशुओं को खरीद कर लाते हैं। एक किसान ने बताया कि एक अच्छी नस्ल की भैंस की कीमत करीब 60 हजार रुपए से शुरू होती है।
वही जब इस मामले को लेकर पुलिस क्षेत्राधिकारी मुसाफिरखाना मनोज कुमार यादव से बात गई तो उन्होंने बताया कि पुलिस चोरियों को लेकर सख्त है। मामले की जांच कराकर आवाश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Report – Ram

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें