अमेठी: अमेठी जिले के मुसाफिरखाना तहसील मुख्यालय पर सोमवार को एडीएम वंदिता श्रीवास्तव ने महिला हेल्प डेस्क का उद्घाटन किया।
महिलाओं की समस्या को सुनने के लिए आरती व रेनू दो महिला लेखपाल को नियुक्त किया गया। महिला हेल्प डेस्क के बाद उद्घाटन बाद डेस्क पर पहली समस्या मुसाफिरखाना क़स्बे के वार्ड नं नौ निवासी शकुंतला ने आवास को लेकर रखा।
एडीएम ने सभी लोगों को महिलाओं के समस्या को प्रमुखता से निपटाने के निर्देश दिया। इस अवसर पर एसडीएम मुसाफिरखाना राम शंकर,तहसील दार श्रद्धा सिंह सहित अन्य तहसील कर्मचारी उपस्थित रहे।
इनपुट:राम मिश्रा