Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

अमेठी में 233 आबकारी दुकानों की ई-लॉटरी प्रक्रिया संपन्न

UP Excise E Lottery in Amethi Allocates 233 excise shops in Amethi through e-lottery

UP Excise E Lottery in Amethi Allocates 233 excise shops in Amethi through e-lottery

कड़ी सुरक्षा के बीच ई-लॉटरी का आयोजन

अमेठी कलेक्ट्रेट में आबकारी दुकानों के लिए ई-लॉटरी प्रक्रिया [ UP Excise E Lottery in Amethi ] पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न हुई। यह प्रक्रिया कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नोडल अधिकारी पंकज कुमार और जिलाधिकारी निशा अनंत की मौजूदगी में आयोजित की गई। लॉटरी के माध्यम से दुकानों का आवंटन किया गया, जिससे जिन लोगों को दुकानें मिलीं, उनके चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी, वहीं कुछ आवेदक मायूस होकर लौट गए।

आबकारी विभाग को 15 करोड़ का राजस्व प्राप्त

इस बार शराब की दुकानों की लॉटरी से अमेठी के आबकारी विभाग को 15 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ। लॉटरी प्रक्रिया को पारदर्शी तरीके से आयोजित करने के लिए प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए थे।

233 आबकारी दुकानों का हुआ आवंटन [ UP Excise E Lottery in Amethi ]

उच्च अधिकारियों की उपस्थिति में संपन्न हुई लॉटरी

कलेक्ट्रेट सभागार में नोडल अधिकारी पंकज कुमार (एमडी, यूपीपीसीएल) की अध्यक्षता में ई-लॉटरी की प्रक्रिया पूरी हुई। इस दौरान जिलाधिकारी निशा अनंत, पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता, अपर जिलाधिकारी न्यायिक दिनेश मिश्र भी मौजूद रहे। लॉटरी प्रक्रिया के दौरान आवेदनकर्ता भी उपस्थित थे, ताकि वे अपने आवंटन को देख सकें।

प्राप्त आवेदनों का विवरण [ UP Excise E Lottery in Amethi ]

जिला आबकारी अधिकारी अखिलेश कुमार आर्य ने बताया कि जनपद अमेठी में 233 आबकारी दुकानों के लिए कुल 1307 आवेदनकर्ताओं ने 2907 आवेदन ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से जमा किए थे।

दुकान का प्रकारकुल दुकानेंप्राप्त आवेदन
देशी शराब दुकानें1421565
मॉडल शॉप114
कंपोजिट दुकानें851318
भांग की दुकानें510

ई-लॉटरी प्रक्रिया के माध्यम से इन सभी दुकानों का आवंटन पारदर्शी ढंग से किया गया।

सुरक्षा व्यवस्था रही सख्त

ई-लॉटरी के दौरान अमेठी कलेक्ट्रेट परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। आवेदनकर्ताओं को सख्त जांच के बाद ही सभागार में प्रवेश दिया गया। सभागार के बाहर प्रोजेक्टर की व्यवस्था की गई थी, ताकि लोग अपने नाम की लॉटरी का परिणाम आसानी से देख सकें।

लॉटरी परिणाम पर आवेदकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया

ई-लॉटरी के माध्यम से जिन आवेदकों को शराब की दुकानें मिलीं, वे खुशी से झूम उठे, वहीं जिनका नाम नहीं आया, वे मायूस होकर लौट गए। कई आवेदकों ने बड़ी संख्या में आवेदन किए थे, लेकिन उनकी उम्मीद के अनुसार दुकानें नहीं मिलीं।

आबकारी विभाग को हुआ लाभ [ UP Excise E Lottery in Amethi ]

अमेठी जिले में 233 शराब दुकानों के आवंटन से प्रशासन को 15 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ, जो जिले की अर्थव्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा। इस पूरी प्रक्रिया को सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार पारदर्शी रूप से पूरा किया गया

अस्वीकरण:

इस पृष्ठ पर ई-लॉटरी  से संबंधित दी गई जानकारी विभिन्न सार्वजनिक रूप से उपलब्ध स्रोतों, जिनमें https://exciseelotteryup.upsdc.gov.in/ शामिल है, से प्राप्त की गई है।  उत्तर प्रदेश में  “ई-लॉटरी  पोर्टल  “ ई-लॉटरी से संबंधित डेटा का आधिकारिक स्रोत है और यहां प्रस्तुत सामग्री उनके आधिकारिक रिकॉर्ड पर आधारित है। यह डेटा इस लेख के प्रकाशन की तारीख तक संकलित किया गया है।

हालांकि, यदि आपको दी गई जानकारी में कोई त्रुटि या कमी मिलती है, तो कृपया हमें https://x.com/WeUttarPradesh पर संदेश भेजकर सूचित करें।

Related posts

डीएम एसपी ने मतगणना के लिए गल्ला मंडी तथा नालंदा शिक्षण संस्थान विद्यालय का निरीक्षण किया

Desk
2 years ago

अधिकारी कार्यपद्धति बदलकर जनता की अपेक्षाओं के अनुरूप कार्य करें

Bharat Sharma
7 years ago

एल्डिको हाउसिंग सोसाइटी की वाईस प्रेजिडेंट की दबंगई, सुप्रीम कोर्ट के आदेश को ताक पर रखकर 6 बीघा जमीन पर किया कब्जा, कल्याणपुर पुलिस ने पीड़ित किसान की जमीन पर खड़े होकर करा रही है कब्जा, शिकायत करने पहुंचे किसान के विरुद्ध पुलिस ने दर्ज की एफआईआर, लखनऊ में ग्रह विभाग में तैनात एक आईएएस की पैरवी के चलते कानपुर पुलिस के अधिकारी आये बैकफुट पर।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version