Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

नहर में पानी नहीं आने किसान परेशान, खेतों में पड़ीं दरारें

amethi Farmers upset over delay in canal water (5)

amethi Farmers upset over delay in canal water (5)

उत्तर परदेश के अमेठी जिला के तिलोई तहसील में शारदा सहायक खंड 28 से लगभग 80% फसलों को सिचाई का कार्य किसान करके अपनी जीविका अर्जन करते हैं। लेकिन बीते 1 माह से शारदा सहायक खंड 28 में पानी ना आने के कारण किसान परेशान ही नहीं विचलित भी हैं। फसल की सिंचाई ना होने के कारण फसलें सूख रही है। शिवरात्रि के बाद पछुआ हवाएं चलने के कारण फसल में उत्पादन पर असर पड़ने के कारण चिंतित हैं।

अगले पेज पर पढ़ें पूरी खबर…

किसान रामसजीवन ने बताया कि मेरे खेतों में दरारें पड़ने लगी हैं। फसल सूख रही है नहर विभाग के अधिकारी 15 दिन से यही बता रहे हैं कि पानी जल्द आ जाएगा। लेकिन अभी तक पानी का नामोनिशान तक नहीं है। स्थानीय किसानों ने बताया कि फसलों की सिंचाई निजी साधनों या दूसरे के निजी नलकूपों से किराए पर पानी लेकर किया जा रहा है। कई किमी तक फैली नहर से किसान गेहूं, धान तथा आलू की खेती करते हैं। गेहूं की फसल फूटने लगी है, पानी न होने तथा नहर में समय से पानी न मिलने से फसल सूखने के कगार पर पहुंच चुकी है।

[foogallery id=”179312″]

इस समय सिंचाई की जरूरत है। जिसे लेकर किसान परेेशान और चिंतित हैं। कुछ दिन पहले तक संयोग अच्छा रहा कि समय-समय पर नहर में पानी आ गया और किसान भूखे मरने से बच गए। इन दिनों गेहूं की फसल की सिंचाई को लेकर नहर में पानी नहीं है और लोग परेशान हैं। किसनों का कहना है की गेहूं की फसल अंतिम समय में सूख रही है।

 

अगले पेज पर देखें वीडियो…

पश्चिम तिलोई, फूला, फतेहपुर, फतेहपुर मवइया, फत्तेपुर, फरीदपुर परवर, बघैल, बधौना, बहुआ, बहादुरपुर दा, जायस, बसन्तपुर, बसंतपुर, बसौनी, बेरारा, बेलवाहसनपुर, बेहटा मुर्तजा, बेसरवा, ब्रम्हनी, ब्रहम्नी, ब्रहमनी, बार धर्मे, बारकोट, बालापुर, बोझी भूलामऊ, भदेहरा, भदैया महमूदपुर, भदमर, भदसाना, भवानीपुर, भेलाईकला, भेलाईखुर्द, भागीरथपुर, भानीपुर, भीखीपुर, मत्तेपुर, मवई आलमपुर, महिया सेन्दुरिया, मुर्तजापुर, मुबारकपुरमुखेतिया, महेशपुर,असनी,असरफपुर, अंगुरी, आजादपुर, आशापुर गाड़ी, आशापुर रूरू, ओदारी, ओनडीह, ओतिया, इन्हौना, उडवा, उत्तर पारा, कूरा, कुकहा, रामपुर, कुटमरा, कुसुम्भी, केसरिया, सलीमपुर, कमई, करनगाँव, करौंका, कामापुर, कासिमपुर, कोंची, कोटवा, कोटवारमऊ, खरगपुर, खरावां, खरौली, खेखरुवा, खैरहना, खानापुर, चपरा, खानापुर, वनखारा, खालिसपुर गड़ेहरी, गढी, महावल, गोधना, गोपालपुर, गोयन, चक दहीरा मऊ, चक बैसना, चक भूर, चक मलेहरा, चकताहिरपुर, चकभूर, चकममहा, चेतरा खुर्द, चेतराबुजुर्ग, चौरा छतहुवां, छीछा, जगतपुर, जगदीशपुर, जनापुर, जमुखा सहित पचासों गांव में नहर का पानी ना आने से किसान परेशान हैं।

[foogallery id=”179320″]

Related posts

यूपी चुनाव से पहले प्राथमिक स्कूल शिक्षको की भर्ती को सरकार ने दी मंजूरी!

Shashank
8 years ago

अखिलेश यादव की पूरे प्रदेश में आज होंगी 6 जनसभाएं!

Divyang Dixit
7 years ago

सूडा ने पीएम आवास योजना के 14 हजार पात्रों की गुप्त जानकारी कर दी सार्वजनिक

Sudhir Kumar
6 years ago
Exit mobile version