Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

बाराबंकी में अमीनाबाद के सर्राफ की बस में गोली मारकर हत्या

Aminabad Sarraf shot dead in roadways bus in barabanki

Aminabad Sarraf shot dead in roadways bus in barabanki

राजधानी लखनऊ से सटे बाराबंकी जिला में बदमाशों ने परिवहन निगम की बस को जबरन रुकवाकर लखनऊ के सर्राफ अमित रस्तोगी की गोली मारकर हत्या कर दी और जल्दबाजी में दूसरे यात्री का बैग लेकर भाग गए। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गयी। पुलिस ने घायल अमित को त्रिवेदीगंज सीएचसी में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान अमित की मौत हो गयी। सीएचसी पहुंचे एसपी वीपी श्रीवास्तव ने बदमाशों को जल्द पकड़ने की बात कही। एसपी के निर्देश पर पुलिस ने हाईवे व आसपास के इलाकों में देर रात तक सर्च अभियान चलाया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा है।

जानकारी के मुताबिक, लखनऊ के अमीनाबाद के कटरा मकबूलगंज निवासी सर्राफ अमित रस्तोगी (38) पुत्र ज्ञानचंद्र की हैदरगढ़ में आभूषण की पुश्तैनी दुकान है। रोज की तरह बुधवार को वे अपने मुनीम अमीनाबाद निवासी सुरेश कुमार के साथ हैदरगढ़ चौराहे से लखनऊ जा रही सुल्तानपुर डिपो की एक बस में सवार हुए थे। जेवर व नकदी से भरा बैग मुनीम ने अपनी सीट के नीचे रख लिया था। लोनीकटरा थाना क्षेत्र अंतर्गत गौतोना के पास एक बाइक पर सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने बस को ओवरटेक कर करके बस को रुकवा लिया। बदमाश हेलमेट लगाए हुए थे।

परिचालक की पीछे वाली सीट पर अमित बैठे थे। जब तक यात्री कुछ समझ पाते दोनों बदमाश बस के अंदर घुस गये। वे सीधे अमित के पास पहुंचकर उससे आभूषण से भरा बैग मांगने लगे। मुनीम ने बताया कि अमित को देखते ही बदमाश बैग पूछने लगे। अमित ने आनाकानी की तो एक बदमाश ने उसे गोली मार दी। इसी बीच, पैरों के पास रखे बैग को अमित ने जल्दी से पीछे सरका दिया।

गोली लगते ही अमित सीट पर लुढ़क गया। जिसके बाद बस के यात्रियों में चीख-पुकार मच गयी। इससे बदमाश घबरा गये और हड़बड़ी में वे सर्राफ के बैग की जगह एक दूसरे यात्री का बैग लेकर भाग निकले। अमित को सीएचसी पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। एसपी के निर्देश पर पुलिस ने हाईवे व आसपास के इलाकों में देर रात तक सर्च अभियान चलाया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। पुलिस बदमाशों की हुलिया के आधार पर उनकी तलाश में जुटी है।

ये भी पढ़ें- नेहरू एन्क्लेव में सेक्स रैकेट: मुंबई की युवतियों से कराई जा रही थी वेश्यावृत्ति

ये भी पढ़ें- निर्दोषों को फंसाने की तैयारी कर रही थी रायबरेली की भ्रष्ट पुलिस: अखिलेश

ये भी पढ़ें- महिला की हत्या करके शव जंगल में फेंका, गैंगरेप की आशंका

ये भी पढ़ें- उन्नाव में फिर एक दलित युवती को जिंदा जलाया, बलात्कार की आशंका

Related posts

सीएम योगी आदित्यनाथ का प्रयागराज दौरा आज

Desk
6 years ago

झांसी: थाने में नहीं सुनी फरियाद, पीड़ित परिवार ने SSP से लगाई न्याय की गुहार

Shivani Awasthi
6 years ago

पिता के इलाज के लिए बेटी ने पीएम मोदी को पत्र लिख मांगी मदद

Kamal Tiwari
8 years ago
Exit mobile version