Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

लखनऊ: अमित शाह ने सरकार के बाद संगठन के पदाधिकारियों के कसे पेंच

amit-shah-attended-meeting-with-rss-bjp-organizations

amit-shah-attended-meeting-with-rss-bjp-organizations

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बीते दिन भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का आगमन हुआ. शाह यहाँ प्रदेश सरकार के कार्यों का ब्यौरा लेने आये. इस दौरान उन्होंने न केवल योगी सरकार बल्कि संगठन के कार्यों की भी आख्या की. संगठन के पदाधिकारियों की भी शाह ने क्लास लगाई .

लोक सभा चुनाव के मद्देनज़र दिए निर्देश:

लखनऊ के आनंदी वाटर पार्क में आयोजित ‘समन्वय बैठक’ आयोजित की गयी. जो कुल चार सत्रों में संपन्न हुई। बैठक में संघ के 37 अनुषंगिक संगठनों के अलावा छह प्रांतों की टोली, भाजपा पदाधिकारी और सरकार के प्रतिनिधि शामिल हुए।

इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने लोकसभा के 2019 के चुनाव को लेकर पार्टी के जनवरी तक दिए गए कार्यक्रमों में प्रदेश पदाधिकारियों से लेकर बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं को जुटने का आह्वान किया।

73 सीटों से ज्यादा का लक्ष्य प्राप्त करना पदाधिकारियों से लेकर कार्यकर्ताओं की ज़िम्मेदारी: 

उन्होंने कहा कि अब लोकसभा चुनाव तक न तो खुद संगठन में कार्यरत अधिकारी घर बैठे और न कार्यकर्ताओं को घर पर बैठने दें।  गौरतलब है कि प्रदेश में 80 सीटों में से 73 सीटों पर पिछले चुनावों में भाजपा ने परचम लहराया था. अब इसी कड़ी में अमित शाह ने लक्ष्य 73 सीटों से ज्यादा जीतने का बनाया गया है.

जिसके लिए उन्होंने लोकसभा चुनाव के लिए निर्धारित लक्ष्य 73 से अधिक सीटें जिताने की जिम्मेदारी ऊपर से लेकर निचले स्तर के कार्यकर्ताओं की है।

4 जनवरी तक प्रदेश में 168 चुनाव के मद्देनज़र कार्यक्रम: 

पार्टी ने लोकसभा चुनावों के मद्देनजर प्रदेश के लिए 31 अक्तूबर से लेकर अगले साल चार जनवरी तक 168 कार्यक्रम तय कर दिए हैं। इनमें 146 कार्यक्रम प्रदेश नेतृत्व और 22 कार्यक्रम केन्द्रीय नेतृत्व के हैं।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने क्षेत्रीय अध्यक्ष व संगठन मंत्रियों को प्रत्येक कार्यक्रम की प्रगति अपने क्षेत्रों में आने वाले जिलों की वे सीधे मुख्यालय भेजें।

ये कार्यक्रम हैं

Related posts

हरदोई:सुरसा थानाक्षेत्र में मिले अज्ञात युवक के शव की हुई शिनाख्त

Desk
4 years ago

खड़े ट्रक में घुसी स्कूटी, युवक की दर्दनाक मौत, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया, मामला अलीगंज थाना क्षेत्र का ।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

यूपी में पीएम मोदी और सीएम योगी के नाम पर भागवत कथा

Sudhir Kumar
7 years ago
Exit mobile version