प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को उरई और फूलपुर में चुनावी रैली को संबोधित किया वहीं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह (amit shah basti) ने बस्ती जिले के कप्तानगंज में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सपा सरकार पर जमकर हमला किया।

  • उन्होंने दावा किया कि विधान सभा चुनाव के बाद 11 मार्च को दोपहर 1:00 बजे से यूपी के अच्छे दिन शुरू हो जायेंगे।

भू-माफियाओं को उल्टा कर सीधा करने का दावा

  • आपको बता दें कि अमित शाह (amit shah basti) ने कहा कि अखिलेश सरकार ने पांच साल यूपी जो लूटा है किसी को कुछ नहीं दिया।
  • उन्होंने कहा कि बीजेपी इस बार पूर्ण बहुमत की सरकार बना रही है।
  • उन्होंने कहा कि यूपी में 2 खूबसूरत शहजादे इकट्ठा हो गए हैं।
  • एक से मां परेशान है तो दूसरे से पिता।
  • इन दोनों से यूपी परेशान है, हमारी सरकार बनने पर हम 7 दिन के अंदर भूमाफियाओं को उल्टा कर के सीधा करेंगे।
  • शाह ने कहा कि यूपी में हमारी सरकार बनने पर हम सभी युवाओं को लैपटॉप देंगे।
  • महिलाओं की सुरक्षा के लिए एंटी रोमियो स्कवॉड का गठन कर शोहदों को सबक सिखाएंगे।

राजनीतिक पार्टियां कर रहीं रैलियां (amit shah basti)

  • बता दें कि आगामी विधान सभा चुनाव 2017 को लेकर जहां सभी राजनीतिक पार्टियां कमर कसे हुए हैं।
  • वहीं वोटरों को अपने पाले में करने के लिए राजनीतिक पार्टियों की बड़ी-बड़ी रैलियां और जनसभाएं आयोजित की जा रही हैं।
  • विधान सभा चुनाव में यूपी फतह करने के लिए सपा-कांग्रेस, भाजपा और बसपा ऐड़ी चोटी का जोर लगा रही है।
  • भाजपा मोदी और अमित शाह के भरोसे चुनाव जीतने की पूरी कोशिश में है।
  • यूपी में अखिलेश-राहुल रोड-शो और रैलियां कर रहे हैं.
  • वहीँ जनसभाएं करके विपक्षियों पर प्रहार कर वोटों को अपने पाले में करने की अपील कर रहे हैं।
  • आपको बता दें कि वहीं मायावती भी रैलियां और जनसभाएं कर रहीं हैं।
  • वहीं नेता एक दूसरे के खिलाफ तीखी बयानबाजी कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें, अमित शाह के सवाल पर अखिलेश ने ट्वीट कर दिया ‘जवाब’!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें