भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज लखनऊ में है. उनके लखनऊ में आने के साथ ही कई मामलों पर बैठक तय थी.  भाजपा की सहयोगी दल सुहेलदेव भारतीय जनता पार्टी भी सरकार से काफी समय से नाराज चल रहे है. उन्होंने शाह के लखनऊ दौरे पर अपनी मागों को उनके सामने रखा.

पार्टी के लिए भवन सहित आरक्षण को लेकर भी की मांग:

भारतीय जनता पार्टी से लम्बे समय से नाराज चल रहे हैं सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने अमित शाह के समक्ष 7 मांगे रखी है. गौरतलब है कि राजभर इससे पहले दिल्ली में भी शाह से मुलाक़ात कर चुके है.
1. पार्टी ऑफिस के लिए भवन
2. प्रदेश में अधिकारियों द्वारा सुनवाई नहीं किए जाने को गंभीर समस्या बताया और कहा कि अधिकारी फोन नहीं उठाते हैं।
3. पिछड़ी जातियों के 27 फ़ीसदी आरक्षण में विभाजन किया जाए या पिछली सरकार द्वारा 17 जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल करने का प्रस्ताव पास किया जाए।
4. राशन कार्ड, आवास, शौचालय व पेंशन पात्र व्यक्तियों को उपलब्ध करायें जाए।
5. परिषदीय विद्यालयों में खाली पदों पर अध्यापकों की नियुक्ति तथा संविदा पर की जाए।
6. सरकार के विभिन्न विभागों में दिव्यांग जनों का कोटा विशेष अभियान चलाकर नियमित नियुक्ति कर भरा जाए।
7. दिव्यांग जनों को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल हर विधानसभा में कम से कम 500 उपलब्ध कराए जाएं।
ओमप्रकाश राजभर ने अमित शाह से इन मांगो पर बात की. इस ओर शाह क्या कदम उठाते है यह भी जल्द पता चल जायेगा.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें