Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

शाह आज लखनऊ में, उन्नाव गैंगरेप और नाराज दलित सांसदों के मुद्दे पर करेंगे बैठक

amit-shah-on-lucknow-visit-cm-yogi-unnao-gangrape-case

amit-shah-on-lucknow-visit-cm-yogi-unnao-gangrape-case

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज लखनऊ आ रहे है. अपने ही सांसदों द्वारा दलितों की सुरक्षा सम्बन्धी सवालों , विपक्षी दलों की एकजुटता और भाजपा विधायक पर रेप व मर्डर के आरोप लगने से सूबे में फैली सुर्ख़ियों के बीच अमित शाह आज लखनऊ में यूपी मंथन करेंगे। अमित शाह लखनऊ ऐसे समय पर आ रहे है जब भाजपा अंदरूनी और बाहरी दोनों तरफ से निशाने पर है. 

नाराज दलित नेताओं को मनाने का कर सकते है प्रयास:

सहयोगी पार्टियों की बेरुखी और बीजेपी में मचे घमासान के बीच पार्टी अध्यक्ष अमित शाह आज लखनऊ पहुंच रहे हैं. कई दलित सांसद इन दिनों नाराज़ चल रहे हैं. ये सांसद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर विरोध जता चुके हैं. इसके साथ ही अपना दल और सुहेलदेव समाज पार्टी जैसे सहयोगी दल भी बीजेपी को ताने दे रहे हैं.

दलित सांसदों की चिट्ठी के बाद बैकफुट पर बीजेपी”

यूपी से बीजेपी के 4 सांसद इन दिनों पार्टी के ख़िलाफ़ बोलने लगे हैं. दलितों की अनदेखी के बहाने इन नेताओं ने पीएम नरेन्द्र मोदी तक को चिट्ठी लिख दी है. इनका आरोप है कि मोदी राज में दलितों के लिए कोई काम नहीं हुआ है. सावित्री बाई फूले ने तो लखनऊ में रैली तक कर दी. इटावा के एमपी अशोक दोहरे का आरोप है कि भारत बंद के बहाने दलितों पर झूठे मुक़दमे हो रहे हैं. दलितों के मुद्दे पर बीजेपी बैकफ़ुट पर है.

सीएम बंगले पर होगी मीटिंग:

अमित शाह इसके लिए सरकार के मंत्रियों. विधायकों के साथ बैठक करेंगे. यह बैठक बीजेपी कार्यालय में न होकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी बंगले में होंगी. यह फैसला गोपनीयता के मद्देनज़र किया गया है. अमित शाह यूपी के मंत्रियों, पार्टी पदाधिकारियों और सहयोगी दलों के नेताओं से मिलेंगे. संगठन से लेकर सरकार तक फेर बदल की ख़बरें आ रही हैं. अगले लोकसभा चुनाव से पहले अमित शाह अपना घर ठीक कर लेना चाहते हैं.

दलित नेताओं को मिल सकते है बड़े पद:

योगी सरकार के कुछ मंत्री बदले जा सकते हैं. इस बार पिछड़ी और दलित जाति के नेताओं को बड़ी ज़िम्मेदारी देने की बात है. बीजेपी के कुछ बडे नेता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को बदलने के मूड में है. वे चाहते हैं कि महेन्द्र नाथ पांडे को राष्ट्रीय महामंत्री बना कर उनकी जगह किसी पिछड़े नेता को दे दी जाए. लेकिन इस बारे में अभी आख़िरी फ़ैसला नहीं हुआ है.

इसके अलावा उत्तर प्रदेश की 13 विधान परिषद सीटों पर चुनाव की घोषणा हो चुकी है. 13 में से 11 सीटों पर बीजेपी की जीत तय है. बीजेपी ने अपने उम्मीदवार अभी तक घोषित नहीं किए हैं. ऐसे में विधान परिषद के नामों को लेकर भी शाह पार्टी नेताओं के साथ मंथन कर सकते हैं.

बीजेपी गठबंधन धर्म नहीं निभा रही: राजभर

सुहेलदेव समाज पार्टी के नेता और कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर इन दिनों बीजेपी पर आग बबूला हैं. वे घूम घूम कर योगी सरकार कि खिल्ली उड़ा रहे हैं. वे कहते हैं यूपी में भ्रष्टाचार बढ़ गया है. राजभर की मानें तो बीजेपी गठबंधन धर्म नहीं निभा रही है. वे दिल्ली जाकर अमित शाह से मिल चुके हैं. लेकिन इस बार वे मामला फ़ाइनल कर लेना चाहते हैं. 9 विधायकों और 2 सांसदों वाली अपना दल का भी मूड ठीक नहीं है.

बलात्कार के आरोपी विधायक की पत्नी डीजीपी से मिलेगी

Related posts

लखनऊ में पिंगलाक्ष भगवान जी की फोटो प्रदर्शनी आज!

Shashank
8 years ago

अब यूरिया के लिए किसी किसान को लाठी नहीं खानी पड़ती है- पीएम मोदी

Divyang Dixit
8 years ago

लखनऊ: डिप्टी सीएम सहित भाजपा नेताओं ने लिया पूर्व विधायक की पुस्तक का विमोचन

Shivani Awasthi
6 years ago
Exit mobile version