भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह मंगलवार 10 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के दौरे पर थे, अपने दौरे के तहत भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष सूबे की राजधानी लखनऊ स्थित अमौसी एयरपोर्ट पर पहुंचे थे। अमित शाह एयरपोर्ट से हेलिकॉप्टर के माध्यम से अमेठी के लिए रवाना हुए थे। जिसके तहत अमित शाह अमेठी जिले में पहुँच(amit shah reaches amethi) चुके हैं। गौरतलब है कि, अमित शाह एक दिवसीय दौरे के तहत सूबे के 3 जिलों का दौरे करेंगे।

अमित शाह ने बांटे स्वीकृति पत्र:

  • BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह अपने दौरे के तहत अमेठी के कौहार पहुंचे थे।
  • इस दौरान अमित शाह ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
  • साथ ही उन्होंने स्वीकृति पत्र भी वितरित किये।

कौहार पहुंचे भाजपा अध्यक्ष और मुख्यमंत्री योगी(amit shah reaches amethi):

  • भाजपा अध्यक्ष अमित शाह लखनऊ में स्वागत के बाद अमेठी जिले के लिए रवाना हुए थे।
  • जिसके तहत भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह अमेठी के कौहार में पहुँच चुके हैं।
  • भाजपा अध्यक्ष के साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कौहार पहुंच चुके हैं।
  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी मंच पर मौजूद हैं।

ये भी पढ़ें: लखनऊ में जोरदार स्वागत के बाद अमेठी रवाना हुए अमित शाह

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें