इस सदी के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के दुनिया भर में करोड़ो प्रशंसक है। शायद ही कोई हो जो सदी के शहंशाह का फैन ना हो। बच्चे से लेकर बड़े तक सभी उन्हें अपना आदर्श मानते है। मगर एक समय ऐसा भी आया था जब पूरे दुनिया के सामने अमिताभ बच्चन को लेकर बवाल हो गया था।

‘यूपी में है दम, क्योंकि जुर्म यहाँ है कम’ का किया था ऐड :

  • आजआपको यहाँ उसी बारे में बताया जा रहा है जिसके बारे में बहुत कम ही लोगो को पता होगा।
  • 2007 में उत्तर प्रदेश में अमिताभ ने एक ऐड शूट किया था जिसको लेकर काफी विवाद उठा था।
  • कई राजनैतिक पार्टियों ने उनके खिलाफ सड़कों पर प्रदर्शन भी किया था।
  • 2 दिन के शूट में अमिताभ ने सपा नेता अमर सिंह संग वाराणसी के घाट पर नौका विहार भी किया था।
  • इसके बाद तो बीजेपी, बसपा और कांग्रेस समेत सभी राजनीतिक पार्टियों को अमिताभ के खिलाफ प्रदर्शन करना शुरू दिया था।

यह भी पढ़े : महराजगंजः 700 रूपये चोरी के आरोप लगाकर काट दिये युवती के बाल!

  • गाजीपुर के समाजसेवी ब्रजभूषण दुबे ने सूचना अधिकार के तहत अमिताभ से पूछा था कि यूपी में अपराध कम होने का सबूत दें।
  • हालांकि आरटीआई भेजने के बाद कोई जवाब नहीं आया तो समाजसेवी ने इसकी लिखित जानकारी राज्य सूचना आयोग को दी।
  • राज्य सूचना आयोग द्वारा अमिताभ को नोटिस भेजकर उन्हें या प्रतिनिधि को उपस्थित होने का आदेश दिया गया।
  • उपस्थित न होने पर मामला उच्च न्यायलय गया जहां याचिका खारिज कर बिग बी के पक्ष में निर्णय दिया गया।
  • कोर्ट का कहना था कि वे आम आदमी हैं और आरटीआई से उनसे जबाब मांगना न्याय के अनुरूप नहीं है।

यह भी पढ़े : मिशन यूपी फतह करने के लिये ये है बीजेपी का सीक्रेट प्लान !

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें