उत्तर प्रदेश के हरदोई जिला में अमोनिया गैस के रिसाव होने से हड़कंप मच गया। रिसाव होने से जहरीली गैस चारों ओर फैल गई। गैस के रिसाव से लोगों की आँखों में जलन, घुटन से लोग परेशान होने लगे। इसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कई लोगों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। यहां सभी का उपचार किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि पुलिस और प्रशासन के पास कोई ऐसे उपकरण उपलब्ध नहीं है जिससे अमोनिया गैस का रिसाव रोका जा सके।

[hvp-video url=”https://www.youtube.com/watch?v=lEGCAa1ahRE&feature=youtu.be” poster=”https://www.uttarpradesh.org/wp-content/uploads/2018/05/Untitled-5-copy-8.jpg” controls=”true” autoplay=”true” loop=”true” muted=”false” ytcontrol=”true”][/hvp-video]

जानकारी के मुताबिक, हरदोई के माधौगंज कोतवाली क्षेत्र के सेलापुर रोड़ पर माधौगंज कोल्ड स्टोरेज स्थित है। यहां बड़ा मंगल होने के चलते क्षेत्र में लोग मंगलवार को भंडारा कर रहे थे। स्थानीय लोगों ने बताया कि कोल्डस्टोरेज में भारी मात्रा में बंदर रहते हैं। शाम को कुछ बंदर अमोनिया गैस की पाइप पर कूद गए इससे पाइप टूट गया और रिसाव होने लगा। गैस रिसाव से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। इसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी। सूचना पाकर दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और रिसाव रोकने की कोशिश करने लगी। लेकिन फायर ब्रिगेड के पास संसाधन नहीं होने से घंटों रिसाव को नहीं रोका जा सका।

अमोनिया गैस गांव में फैलने से यहां रहने वाले कई गावों के सैकड़ों लोगों की आंखों में जलन होने लगी और उनकी दम घुटने लगा। खांसते हुए लोग अपने घरों से भागने लगे। पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई। बच्चों को लेकर महिलाएं सड़क पर आ गई। सौ से अधिक घर लोग खुला छोड़कर भागे। गैस रिसाव से कई लोगों के बेहोश होने की भी खबर है। इस दौरान कई जानवर वहीं बंधे रह गए। दमकलकर्मी गैस मास्क लगाकर कोल्ड स्टोरेज में घुसे और पाइप को बंद करने का प्रयास कर रहे थे। गैस रिसाव होने से घंटों तक वहां की स्थिति भयावह बनी रही।

ये भी पढ़ें- बांदा: पूर्व डीजीपी के चाचा के घर डकैती, बुजुर्ग महिला को घायल कर लाखों की लूट

ये भी पढ़ें- बीच रास्ते से दुबई लौटा एयर इंडिया का विमान, चार घंटे परेशान रहे यात्री

ये भी पढ़ें- पुलिस की वर्दी में आये और एक करोड़ का लालच दिया, 10 लाख लेकर चलते बने ठग

ये भी पढ़ें- ग्राम प्रधान ने सफाई कर्मचारी का गला दबाकर काट ली नाक

ये भी पढ़ें- मिशन 2019: कैराना-नूरपुर पर बनी रणनीति, 27 को पीएम का यूपी दौरा

ये भी पढ़ें- ठाकुर और पिछड़ा वोट हासिल करने के लिए सीएम योगी और केशव एक साथ

ये भी पढ़ें- अमेठी: तमंचे की नोक पर जंगल में बंधक बनाकर किशोरी से गैंगरेप

ये भी पढ़ें- लखनऊ: बंथरा में तालाब में डूबकर दो मासूम बच्चों की मौत

ये भी पढ़ें- फतेहपुर पुलिस ने 15 साल बाद 20 हजार के इनामी मुर्दे को गिरफ्तार किया

ये भी पढ़ें- फर्रुखाबाद: जल सत्याग्रह कर रहे पूर्व सैनिक के साथ पुलिस ने की अभद्रता

ये भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश के सात शहरों में वायु प्रदूषण के कारण समयपूर्व मृत्यु दर में बढ़ोतरी

ये भी पढ़ें- चौथा बड़ा मंगल: ट्रैफिक पुलिस लाइन में एसएसपी ने बांटा प्रसाद

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी की जनसभा व घोषणाओं पर तत्काल लगाई जाए रोक- अनिल दुबे

ये भी पढ़ें- अब यूपी पुलिस के डिजिटल मित्र होंगे एनआरआई, डीजीपी ने लांच किया NRI हैंडल

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें