Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

एएमयू विवाद: मोदी झप्पी वाला एक गप्पी प्रधानमंत्री- संजय सिंह

sanjay singh attacks Govt PM jhappi wala ek gappi pradhanmantri

sanjay singh attacks Govt PM jhappi wala ek gappi pradhanmantri

राजधानी लखनऊ में शनिवार को vvip गेस्ट हाउस में आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एक पत्रकार वार्ता में मोदी सरकार पर AMU विवाद, और बैंक घोटालो में लिप्त बड़े डिफॉल्टरों पर सरकार के रवैए को लेकर बड़ा हमला बोला।

पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने cbi निदेशक को और प्रवर्तन निदेशालय को पत्र लिखकर कुछ बड़े बैंक defaulters की लिस्ट सौंपी है, जिनके ऊपर कुल मिलाकर लगभग 8लाख करोड़ का बकाया मौजूद है। यह मामला गंभीर है, सरकार तत्कालीन इसकी जांच करवा कर ऐसे सभी डिफॉल्टरो के पासपोर्ट जब्त करें और सभी उचित कार्यवाही करें जिससे कि और कोई भी माल्या और नीरव मोदी की तरह देश को लूट कर विदेश भाग ना पाए।

AMU विवाद पर संजय सिंह ने कहा कि भाजपा मूल मुद्दों, बिजली पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा जैसे मुद्दों से जनता को भटकाने के लिए हमेशा कोई न कोई ऐसे मुद्दे ढूंढकर जनता के बीच में उछाल देती है जिससे सांप्रदायिक तनाव, नफरत को बढ़ावा मिले। एक दावा करते हुए संजय सिंह ने कहा कि भाजपा की मातृ संस्था RSS हमेशा से अंग्रेजों की मुखबिर रही है, और इसने आजादी के आंदोलन में भाग लेने वाले लोगों के खिलाफ तमाम तरह की साजिशें रची और तो और, भारत छोड़ो आंदोलन को फेल कराने के लिए भी RSS पुरजोर तरीके से लगी हुई थी।

उन्होंने श्यामा प्रसाद मुखर्जी द्वारा अंग्रेज गवर्नर को लिखे गए एक पत्र की कॉपी दिखाते हुए कहा कि मुखर्जी ने अंग्रेज गवर्नर को यह पत्र लिखा था कि भारत छोड़ो आंदोलन देश में अराजकता फैला सकता है, और इसको रोका जाना अति आवश्यक है। यानि कि उन्होंने आजादी की मांग कर रहे लोगों और आंदोलन को तोड़ने का, खत्म करने का पूरा प्रयास किया। इसके अलावा मोदी के चाइना दौरे पर सवाल उठाते हुए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि, मोदी जी ने चीन में जाकर भारत का अपमान करवाया है।

उन्होंने चीन के आगे घुटने टेक दिए और यही नहीं, चीन के दबाव में अब भारत और पाकिस्तान एक संयुक्त युद्धाभ्यास करेंगे जो अपने आप में देश की सेना के जवानों, अधिकारियों और उनकी महान शहादत और त्याग का भारी अपमान है, यह देश के हर नागरिक जो अपने देश से प्यार करता है, उसकी भावनाओं का अपमान है। मोदी पूरे देश के लोगों का सम्मान चीन और पाकिस्तान जैसे देशों को गिरवी रख आए हैं, इसके पहले भी पठानकोट में हुए हमले की जांच पाकिस्तानी एजेंसी आईएसआई को बुलाकर करवाने के पीछे मोदी जी की मंशा समझ में नहीं आई, आम आदमी पार्टी ने तब भी इस कदम का भरपूर विरोध किया था।

उन्होंने कहा, आतंकी अफजल गुरु को शहीद का दर्जा देने वाली पीडीपी के साथ भाजपा आज कश्मीर में सरकार बनाकर बैठी है, ऐसे लोग किस हक से किसी भी व्यक्ति से देशभक्ति का सर्टिफिकेट मांगते हैं! उन्होंने यह सवाल उठाया कि देश के आम आदमी के टैक्स के पैसे से विदेश में सैर सपाटा करने वाले मोदी क्या कभी लौट कर देश को यह बताते हैं कि उनकी इस यात्रा का क्या प्रयोजन था, और इससे देश को क्या-क्या लाभ हुए ? पिछले 4 सालों में तमाम देशों को नाप देने वाले मोदी क्या अपनी किसी भी उपलब्धि को देश को बताएंगे? उन्होंने कहा की हर देश में जा कर मोदी वहां के राष्ट्राध्यक्ष को जबरन झप्पी दे दे कर देश का अपमान ही करवाते हैं। उन्होंने मोदी को झप्पी वाला एक गप्पी प्रधानमंत्री बताया।

अलीगढ़ में जिन्ना की तस्वीर को लेकर हुए विवाद के पीछे उन्होंने इसको भाजपा, संघ और इन्हीं के अन्य संगठनों की साजिश बताया, और यह मांग करी कि वहां उत्पात करने वाले, दंगा फैलाने वाले लोग, चाहे वह हिंदू हो, या मुसलमान, किसी भी संगठन के हो, उन पर तुरंत गिरफ्तार करके सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए, उन्होंने यह कहा कि भाजपा किस हक से इस मुद्दे पर बात करती है, जब स्वयं उनके सबसे बड़े नेता अडवाणी पाकिस्तान जाकर जिन्ना की तस्वीर पर माला चढ़ाते हैं, श्रद्धांजलि देते हैं, और उनके प्रति अपनी श्रद्धा जताते हैं। उन्होंने कहा कि इस देश में हिंदू या मुसलमान कोई भी व्यक्ति जिन्ना को अच्छा नहीं मानता पर भाजपा को इसकी ठेकेदारी लेने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि उसका चरित्र उसको इसकी इजाजत नहीं देता। AAP के राष्ट्रिय प्रवक्ता के साथ इस प्रेस कांफ्रेस में प्रदेश प्रवक्ता वैभव महेश्वरी भी मौजूद थे।

ये भी पढ़ें- कहां गया एंटी रोमियों स्क्वॉड: घर में घुसकर दो बहनों से हुई छेड़छाड़

ये भी पढ़ें- दोस्तों संग नदी में नहाने गए छात्र की डूबकर मौत

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरनगर: 50 हजार का इनामी बदमाश रिहान में मुठभेड़ ढ़ेर

ये भी पढ़ें- कन्नौज: स्कूल बस और मोटरसाइकिल की भीषण टक्कर, तीन की मौत

ये भी पढ़ें- युवक की मौत पर बवाल, आशियाना पुलिस पर थर्ड डिग्री टॉर्चर का आरोप

ये भी पढ़ें- पुलिस ने पैर में कपड़ा बांध घुटने में मारी गोली, मुठभेड़ में किया गिरफ्तारी का दावा

ये भी पढ़ें- बीकेटी में ट्रक चालक की हत्या कर बदमाशों ने 75 हजार रुपये लूटे

ये भी पढ़ें- मेरठ में पीड़ितों ने कमिश्नरी में किया आत्मदाह का प्रयास

ये भी पढ़ें- हरदोई: किशोरी ने लगाया दुष्कर्म के प्रयास का आरोप, पढ़ें क्या है सच्चाई

ये भी पढ़ें- लखनऊ: ट्रेन के टॉयलेट में रखी केतली से वेंडर यात्रियों को पिला रहा था चाय

ये भी पढ़ें- कानपुर, इलाहाबाद और वाराणसी दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में शामिल

Related posts

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने किया शताब्दी वर्ष समारोह का उद्धाटन

Bharat Sharma
6 years ago

बलिया में अराजक तत्वों ने खण्डित की हनुमान जी की प्रतिमा

Bharat Sharma
6 years ago

सरोज एजुकेशनल ग्रुप के संस्थापना दिवस “सृजन -2018” में विजेताओं ने मारी बाजी

Sudhir Kumar
6 years ago
Exit mobile version