Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

हिज्बुल में शामिल की खबर पर AMU ने मन्नान को किया निलंबित

AMU suspends Mannan Wani

एएमयू से पीएचडी कर रहे मन्‍नन वानी से उसके परिवार का संपर्क टूट गया था. फेसबुक और व्‍हॉट्सएप पर उसके हिजबुल मुजाहिदीन में शामिल होने का मैसेज आया है. इस खुलासे ने देश में फिर से कश्मीर और वहां के युवाओं को लेकर छिड़ी बहस को बढ़ाने का काम किया है. 

छात्र के आतंकी संगठन में शामिल होने पर एएमयू में हड़कंप:

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के रिसर्च स्कॉलर ने आतंक का दामन थाम लिया है, उत्तरी कश्मीर के कुपवाडा जिले के लोलाब निवासी मन्नान वानी पांच जनवरी को आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन में शामिल हुआ है, यह एएमयू से एमफिल करने के बाद एपलाइड जियोलॉजी विषय मे पीएचडी कर रहा था, सोशल मीडिया में हथियार समित उसका एक वीडियो वायरल हुआ है. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से PHD कर रहा कश्मीरी छात्र मनान .

[foogallery id=”169531″]

हबीब हॉस्टल में रहता था मन्नान

हबीब हॉस्टल में रहता था इंतजामिया की मानें तो वह फिलहाल ऐसी किसी जानकारी मिलने से इनकार कर रहे हैं. अगर उनसे छात्र मनान के बारे में लिखित में कुछ पूछा जाएगा तो वह अपने स्तर से जांच करेंगे. राष्ट्रीय सुरक्षा बहुत महत्वपूर्ण है, छात्र की संलिप्तता पाई जाती है तो स्टूडेंट को एएमयू से निष्काषित कर दिया जाएगा. तो वही बनान के साथ ही दोस्तों का कहना है कि यह एएमयू को बदनाम करने की साजिश है जिस तरह से एकदम से मीडिया को किसी फोटो या वीडियो को नहीं चलाना चाहिए क्योंकि वह एडिट किया हुआ भी हो सकता है. साथी छात्रों का यह भी कहना है वह पिछले हफ्ते ही एएमयू में अपने साथियों से मिला था लेकिन उस वक्त ऐसी कोई गतिविधि नजर नहीं है अगर ऐसा है तो गलत है.

कई एजेंसिया हरकत में आ गयी

दरसअल एएमयू के पीएचडी छात्र के आतंकी संगठन हिजबुल में शामिल होने से एएमयू में सनसनी फैल गई है, इस छात्र को आतंकी संगठन हिजबुल ने हमजा भाई कोड दिया है, हालांकि पुलिस की तरफ से कोई भी आधारिक पुष्टि नही की गई है, मगर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद से राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एन आई ए ) सहित कई एजेंसिया हरकत में आ गयी है. अचानक छात्र का हथियार सहित एक वीडियो वायरल होने से हड़कंप मच गया है, इसके बाद एएमयू से लेकर कश्मीर तक यह चर्चाएं सामने आई है कि 5 जनवरी को इस छात्र ने आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन जॉइन कर लिया है.

एएमयू में अप्‍लाइड जियोलॉजी विभाग से पीएचडी कर रहा था:

देश में आतंकियों के फैलते जाल का एक और मामला सामने आया जब अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से पीएचडी कर रहा एक कश्‍मीरी छात्र गायब हो गया था. लेकिन अचानक उसके आतंकी बनने की खबर सामने आई है. फेसबुक और व्‍हॉट्सएप पर जारी मैसेज के अनुसार, कश्‍मीरी शोधार्थी 5 जनवरी को हिजबुल मुजाहिदीन में शामिल हो गया है. सोशल नेटवर्किंग पर जारी फोटो में उसे अंडर बैरल ग्रेनेड लांचर के साथ देखा जा सकता है. इस कश्‍मीरी युवक का भाई जूनियर इंजीनियर है. ख़बरों के मुताबिक, एएमयू में पीएचडी कर रहे युवक की पहचान कुपवाड़ा (जम्‍मू-कश्‍मीर) निवासी मन्‍नान वानी के तौर पर हुई है. परिजनों ने बताया कि मन्‍नान एएमयू में अप्‍लाइड जियोलॉजी विभाग से पीएचडी कर रहा था.

Related posts

बुंदेलखंड से सटे इलाकों के विकास लिए केंद्र ने दिया तोहफा

Vishesh Tiwari
7 years ago

वीडियो: सपा नेत्री दीपमाला ने पुलिसकर्मी को दी खुलेआम धमकी!

Kumar
8 years ago

Time to have a reality check on this Children’s day

Minni Dixit
7 years ago
Exit mobile version