Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष आनंद अग्रवाल ने दिया इस्तीफा

sp president akhilesh yadav

sp president akhilesh yadav

2019 के चुनावों के पहले समाजवादी पार्टी में नेताओं के दल बदलने का सिलसिला शुरू हो चुका है। पहले सपा के राष्ट्रीय महासचिव नरेश अग्रवाल ने भाजपा ज्वाइन कर ली है। नरेश के साथ ही उनके बेटे और हरदोई सदर विधायक नितिन अग्रवाल ने भी सपा से इस्तीफ़ा देकर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ले ली है। नरेश अग्रवाल और उनके समर्थकों के जाने का गम से अभी समाजवादी पार्टी उबर भी नहीं पायी थी कि एक और बड़े नेता और पदाधिकारी ने अपने समर्थकों के साथ इस्तीफ़ा दे दिया है।

भाजपा में शामिल हुए नरेश अग्रवाल :

समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता नरेश अग्रवाल भाजपा में शामिल हो चुके हैं। नरेश अग्रवाल के साथ ही उनके बेटे और सपा विधायक नितिन अग्रवाल ने भी भाजपा ज्वाइन कर ली है। इसके अलावा भारी संख्या में हरदोई से नरेश अग्रवाल के समर्थक भाजपा ऑफिस पहुंचे और ज्वाइन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बिना किसी शर्त पर भाजपा ज्वाइन की है। मैं पीएम मोदी से काफी प्रभावित हूँ। उन्होंने कहा कि रामगोपाल और मुलायम सिंह यादव का साथ कभी नहीं छोडूंगा। उन्होंने कहा कि मेरा समाज पहले से ही भाजपा के साथ है। अब सूत्रों से खबर मिल रही है कि वे 2019 में लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं। हालाँकि किस सीट से इसका पता नही चल सका है।

ये भी पढ़ें: सपा विधायक ने बेच दिए जनता के प्रतिनिधि- रामगोपाल यादव

व्यापार सभा अध्यक्ष ने दिया इस्तीफ़ा :

नरेश अग्रवाल के सपा छोड़ कर भाजपा में जाने के बाद उनके समर्थकों ने भी पार्टी से किनारा करना शुरू कर लिया है। सपा के कद्दावर नेताओं में एक नरेश अग्रवाल ने अपने विधायक बेटे नितिन अग्रवाल और सैंकड़ों समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता हासिल की थी। अब नरेश अग्रवाल के निकलते ही उनके समर्थकों ने भी पार्टी से अलग होना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में अब भाजपा नेता नरेश अग्रवाल के करीबी और समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष आनंद अग्रवाल ने पूरी कार्यकारिणी के साथ समाजवादी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। चर्चाएँ हैं कि ये लोग भी जल्द भाजपा में शामिल हो जायेंगे।

 

ये भी पढ़ें: भाजपा में शामिल हुए नरेश अग्रवाल लड़ सकते हैं लोकसभा चुनाव

Related posts

रामपुर – रंजिश के चलते युवक को गोली मारी

kumar Rahul
7 years ago

ट्रक और टैम्पो में टक्कर, तीन की मौत, आधा दर्जन से अधिक घायल, घायलों को इलाज के लिए निजी हॉस्पिटल में कराया भर्ती, थरवई के जैतवारडीह की घटना.

Ashutosh Srivastava
7 years ago

एसएसपी जे रविन्द्र गौड़ ने अपने कार्यालय पहुंचकर पदभार ग्रहण किया, जहां वह पत्रकारों से रूबरू हुए और अपनी प्राथमिकता बताई.

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version