लालू प्रसाद यादव इन दिनो अपने विपक्षी नेताओ के आरोप से जहां घिरे है. वही मीडिया के सवाल भर भडकते नजर आ रहे है. इनके इस बर्ताव पर बिहार कांग्रेस के विधायक आनद शंकर सिंह ने कहां की लालू ने जो कहा वो गलत है. जो कानूनी कारवाई होती है उन पर होगी. बता दें कि आनंद शंकर सिंह गाज़ीपुर जनपद के उसिया गांव मे किसान मजदुर सम्मेलन और रोजा अफ्तारी कार्यक्रम मे शिरकत करने आये थे.

मजदुर किसान युवा कांग्रेस सम्मेलन-गाज़ीपुर

  • यूपी सरकार ने किसानो से बहुत से वादे किये थे.
  • लेकिन इन वादों की घोषणा के बाद भी किसानों को कोई रहात नही मिली है.
  • प्रदेश की स्थिति ये है की किसान आत्महत्या करने को मजबूर हैं.
  • ऐसे में विपक्ष अब सरकार को घरने के मन बना रहा है.
  • इसी के तहत शनिवार 17 जून को गाज़ीपुर के उसिया गांव में कांग्रेस ने मजदूर किसान युवा कांग्रेस सम्मेलन का आयोजन किया.
  • इस सम्मलेन में मनरेगा से जुड़े मज़दूर और किसानो ने शिरकत की.
  • इस सम्मलेन में बिहार के महागठबंधन सरकार में शामिल तथा औरंगााबाद बिहार से विधायक आनन्द शंकर सिंह मुख्य अतिथि रहे.
  • आनन्द शंकर सिंह ने कर्जमाफी पर किये गए वादों को लेकर जहाँ सरकार पर हमला बोला.
  • वहीँ घोषणा के बाद भी किसानो को बैंको के द्वारा राहत नही दिये जाने मामले को भी आड़े हाथों लिया.
  • उन्होंने कहा कि आज किसान के उत्पादन का सही मूल्य नही मिल रहा है.
  • जिसके चलते किसान कर्ज मे डूब कर आत्महत्या करने को मजबूर है.
  • लेकिन सरकार इनके लिये कुछ भी नही कर रही है.

सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने के सरकार के दावों पर भी बोले आनन्द सिंह-

  • आनन्द शंकर सिंह ने कहा कि सरकार ने 15 जुन तक सडको को गड्ढा मुक्त करने का दावा किया था.
  • लेकिन मैं जिस सडक पर चलकर आया वो सड़क गड्ढ़े में है या सड़क मे गड्ढ़े है समझ मे नही आया.
  • गौरतलब हो कि 2 दिन पूर्व राजद मुखिया लालू प्रसाद यादव ने मीडिया से दुर्व्यवहार किया था.
  • इस मामले पर उन्होंने कहा अभद्र भाषा का प्रयोग किया है वो गलत है.
  • उन्होंने कहा जो कानूनी कारवाई होती है उन पर होगी.
  • बता दें कि उसिया मुस्लिम बाहुल्य इलाका है.
  • ऐसे में रमजान का पवित्र माह भी चल रहा है.
  • जिसके चलते इस कार्यक्रम के बाद रोजा अफ्तारी का भी आयोजन किया गया था.
  • जिसमे सम्मलेन में शामिल हुए किसान,मजदूर और ग्रामीणो ने एक साथ बैठ कर रोजा इफ्तार किया.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें