पांच दिनों तक बिना बिजली के रहने के कारण आखिरकार पांचवे दिन गाँव के छात्रों का गुस्सा फूट ही पड़ा. छात्रो ने बासडीह रोड पर जेई का पुतला फूंका और जम कर नारेबाजी की. 

जानिए पूरा मामला:

ट्रांसफार्मर जलने व पाच दिनों से विद्युत नदारद रहने के कारण छात्रो ने बासडीह रोड पर जेई का पुतला फूंका और जेई के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. छात्रों ने जेई मुर्दाबाद के नारे लगाये. साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन को होश में लाने के लिए भी खूब नारे लगाये.
बता दें की पांच दिनों पांच दर्जन से अधिक गांव अँधेरे में डूबे हुए हैं.  बिजली न होने की वजह से आधा दर्जन पानी टंकी शो पीस बने हुए हैं.
ग्रामीण दूषित पानी पीने को मजबूर हो चुके हैं.

ग्रामीणों को हो रही हैं बहुत मुश्किलें:

बिना बिजली के लोगों का मोबाइल फ़ोन भी चार्ज नहीं हो रहा है, तो अब हाथ का मोबाईल लोगों के हाथ का झुनझुना बन गया है.
इलेक्ट्रिक और इलेक्ट्रानिक दुकानदार हाथ पर हाथ धरे विद्युत के इंतजार में बैठे हुए हैं.
इतना झेलने के बाद ही आखिर छात्रों और ग्रामीणों का गुस्सा सड़क पर आया, आखिर बर्दाश्त की भी एक सीमा होती है.
पांच एमबीए का नया ट्रांसफार्मर नही है जिले में, मामला टकरसन फीडर  का का।
यह भी पढ़ें:
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें