आक्रोशित युवाओं ने की कुलपति पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की,फूंका पुतला
आक्रोशित है युवा, युवादिवस पर भी नही रुका पूर्वांचल विश्वविद्यालय के वी. सी. का पुतला फुकने का सिलसिला
- कुलपति पूर्वांचल विश्वविद्यालय राजाराम यादव के सत्यदेव पी0जी0 कालेज गाजीपुर में आयोजित एक समारोह कार्यक्रम को सम्बोधित करने का वीडियों दिनांक 28 दिसम्बर को वायरल विडियों में दिख रहा है |
- कि कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कुलपति विवादित बयान दे रहे हैं |
- और कह रहे है कि “युवा छात्र वही होता है जो पर्वत की चट्टानों मे सेंध मारता है तो पानी की धार निकलती है |
- उसी को छात्र कहते है, छात्र अपने जीवन में जो संकल्प लेता है उस संकल्प को अपनी आखों से पूरा करता है |
- उसी को पूर्वांचल विश्वविद्यालय का छात्र कहते है, कुलपति जी ने आगे कहा की अगर आप पूर्वांचल विश्वविद्यालय के छात्र हैं |
अगर आप पूर्वांचल विश्वविद्यालय के छात्र हैं तो रोते हुए कभी मेरे पास मत आना
- अगर किसी से झगडा हो जाय उसकी पिटाई करके आना, तुम्हारा बस चले तो उसका मर्डर करके आना”।
- कुलपति पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर राजाराम यादव के उक्त बयान को अखबारों, प्रिंट मीडिया,वेबसाइटो और इलेक्ट्रानिक मीडिया पर देख,पढ़ और सुनकर आहत युवा अधिवक्ता विकास तिवारी ने दिनांक 07 जनवरी 2019 को सीजेएम कोर्ट दीवानी न्यायालय में परिवाद दाखिल किया था |
- युवां कांग्रेस क्रम बद्ध तरीके से कुलपति पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर की बर्खास्तगी के लिए आंदोलन कर रही है |
- इसी तर्ज पर आज युवा दिवस के मौके पर वी. सी. पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर का प्रतिकात्मक पुतला केराकत तहसील के सरायबीरू चौराहे पर उपाध्यक्ष मछलीशहर लोकसभा युवा कांग्रेस सुरज सिंह के नेतृत्व में फुका गया।
- जहाँ आक्रोशित युवा कुलपति को बर्खास्त करने की मांग व कुलपति पर कानूनी कार्रवाई करने की भी मांग कर रहे थे।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”up news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Angry youth demanded legal action against the Vice Chancellor
#jaunpur news
#आक्रोशित युवा
#आक्रोशित है युवा
#कानूनी कार्रवाई
#कुलपति को बर्खास्त करने की मांग
#कुलपति पूर्वांचल विश्वविद्यालय राजाराम यादव
#पूर्वांचल विश्वविद्यालय
#फूका पुतला
#मछलीशहर लोकसभा युवा कांग्रेस सुरज सिंह
#युवा छात्र
#वायरल विडियों
#विरोध प्रदर्शन
#वी. सी. का पुतला फुकने