उत्तर प्रदेश के एक छात्र ने एक ऐसा कारनामा कर दिखाया है. जिससे देख कर लोग दंग रह गए. बुलंदशहर में 12वीं के छात्र अनिअंशराज सिंह ने वायुमंडल का हाल जानने के लिए इलेक्ट्रॉनिक पैलोड बनाकर वेदर वैलून के साथ अंतरिक्ष में भेजा और वहाँ की तस्वीरों और वीडियो के साथ वहाँ का तापमान जाना है. टेकऑफ के करीब 6 घंटे बाद जब पैलोड वापस आया तो अनिअंश को वायुमंडल का डेटा के साथ पृथ्वी की बेहद खूबसूरत तस्वीरों भी मिली.

अंतरिक्ष विज्ञान के जीनियस छात्रों में शुमार अनिअंश-

https://youtu.be/2DDVGpCS3xQ

  • अनिअंशराज सिंह बुलंदशहर के शांतिनिकेतन का निवासी है.
  • जिसका नाम अब अंतरिक्ष विज्ञान के जीनियस छात्रों में शुमार होते है.
  • करीब 2 साल पहले अनिअंश ने एक वेदर वैलून को अंतरिक्ष में भेजने की योजना बनाई थी.

ये भी पढ़ें :एपेक्स की नर्सिंग की छात्राओं के केस में आया नया मोड़!

  • जिससे वायुमंडल में तापमान और हवा का दबाव की माप की जा सकती थी.
  • इस बैलून के लिए अनिअंश ने एक इलैक्ट्रोनिक पैलोड पर काम करना शुरू किया था.
  • जो उसने मात्र दो साल में पूरा कर लिया.

ये भी पढ़ें :बारिश के बीच सावन के पहले सोमवार पर शिव पूजा शुरू!

  • इस पैलोड में अनिअंश ने सेंसर, वीडियो कैमरा, मैमोरी कार्ड, जीपीएस डिवाइस लगाया है.
  • इसके साथ ही इसमें एक हाइड्रोजन गैस से भरा वेदर वैलून जोड़ दिया.
  • जिसके सहारे अनिअंश इस वेदर वैलून को रविवार की सुबह अंतरिक्ष के लिए रवाना कर दिया.

ये भी पढ़ें :राजनाथ के जन्मदिन में पंकज सिंह होंगे मुख्यअतिथि!

6 घंटे बाद लौटा बैलून-

[ultimate_gallery id=”88858″]

  • टेकऑफ के करीब 6 घंटे बाद अनिअंश का इलैक्ट्रोनिक पैलोड नीचे आया.
  • इस दौरान जीपीएस की लोकेशन खोजते हुए अनिअंश बुलंदशहर के गाँव मीरपुर पहुँचा.
  • जहाँ उसे एक खेत में अपना इलैक्ट्रोनिक पैलोड मिल गया.

ये भी पढ़ें :बारिश के बीच सावन के पहले सोमवार पर शिव पूजा शुरू!

  • अनिअंश ने इस पैलोड की जब जॉच की तो वायुमंडल में विभिन्न ऊँचाईयों पर तापमान और हवा के दबाब का डेटा उन्हें मिला है.
  • इसके अलावा हवा में उड़ते बैलुन से बँधे पैलोड में लगे कैमरे ने पृथ्वी और अंतरिक्ष के बेहतरीन फोटो और वीडियो भी इकठ्ठा किये है.

ये भी पढ़ें :सरकार अवैध खनन पर फ़ास्ट एक्शन कर रही है- खनन राज्य मंत्री

  • इन तस्वीरों में पृथ्वी की खुबसूरती देखते ही बनती है.
  • अनिअंश की मानें तो इस प्रयोग के बाद उन्हें हासिल हुआ डेटा उनके रिसर्च में काम आयेगा.
  • बता दें कि अनिअंश इससे पहले विज्ञान ओलंपियाड में राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर कई पुरस्कार जीत चुके है.

ये भी पढ़ें :अब गोमती एक्सप्रेस भी पकड़ेगी रफ्तार!

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम को अपना आदर्श मानता है अनिअंश-

  • 12 वीं में पढ़ने वाले छात्र जहाँ तकनीक की दुनियां से महज रूबरू होते है.
  • वहीँ अनिअंश ने उम्र के दायरे को तोड़ते हुए अपने विज्ञानी प्रयोग में नये कीर्तिमान रच डाले हैं.

ये भी पढ़ें :राजनाथ के जन्मदिन में पंकज सिंह होंगे मुख्यअतिथि!

  • डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम को अपना आदर्श मानने वाले अनिअंश अंतरिक्ष विज्ञान में पढ़ाई करना चाहता है.
  • टेलीस्कोप से रात के वक्त तारों को देखकर उनकी हरकतों को अपने कैमरे में कैद करना अनिअंश का शौक है.

ये भी पढ़ें :बजट सत्र से पूर्व योगी सरकार करेगी ‘मंथन’!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें