Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

सुकमा में नक्सलियों से मुठभेड़ में अमेठी के अनिल मौर्य शहीद

शुक्रवार की देर रात छत्तीसगढ़ के सुकमा में हुए नक्सली हमले में मुठभेड़ के दौरान सीआरपीएफ में उप निरीक्षक के पद पर तैनात अमेठी के नरैनी गांव का एक लाल शहीद हो गया। शहादत की सूचना से परिवार में कोहराम मच गया है। अपने लाल की शहादत पर गांव वालों को गर्व है, लेकिन उसे खोने का गम भी मातम की तरह पसरा हुआ है।

सुकमा में थी तैनाती

कोतवाली क्षेत्र के पूरे खोझवा मजरे नरैनी गांव निवासी अनिल कुमार मौर्य (उम्र 50 वर्ष) पुत्र राम पियारे मौर्य सीआरपीएफ की यूनिट 7 में उप निरीक्षक के पद पर तैनात थे। इन दिनों उनकी यूनिट छत्तीसगढ़ के सुकमा में तैनात थी।

शुक्रवार की रात सुकमा में हुए नक्सली हमले में नक्सलियों से मुठभेड़ के दौरान अनिल कुमार मौर्य वीरगति को प्राप्त हो गए। नक्सली हमले में अनिल के शहादत की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए उनके शिक्षक भाई अजय मौर्य को मिली। जिसके बाद में प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा पुष्टि की गई।

सुकमा में हुए नक्सली हमले में अनिल की शहादत की जानकारी मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। बता दें कि अनिल का परिवार नरैनी गांव में ही रहता था। तीन भाइयों में वे सबसे बड़े थे उनके दो बेटे और दो बेटियां हैं।

एसओ अमेठी शिवाकांत ने बताया कि सीआरपीएफ के अधिकारियों से प्राप्त सूचना के अनुसार नक्सली हमले में शहीद अनिल का शव रायपुर भेजा गया है, जहां शहीद का सैनिक सम्मान करने के बाद उसके शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पोस्टमार्टम के बाद पूरे सैनिक सम्मान के साथ शहीद का शव पैतृक गांव लाया जाएगा।

ये भी पढ़ेंः भगवा आतंकवाद नाम कांग्रेस ने दिया: अमित शाह

ये भी पढ़ेंः 2019 तक हर गरीब को देंगे शौचालयः CM योगी

Related posts

इंटीग्रल विश्वविद्यालय में चल रहा फ्री-रेडिकल बायोलॉजी पर तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन!

Vasundhra
8 years ago

अपने लखनऊ दौरे पर मुख्यमंत्री योगी से मिलेंगी केन्द्रीय मंत्री उमा भारती!

Divyang Dixit
7 years ago

सिद्धू के खिलाफ सिक्ख समुदाय ने किया प्रदर्शन, पुतला फूंका!

Sudhir Kumar
8 years ago
Exit mobile version