उत्तर प्रदेश के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देशों पर चलते हुए उनके सभी मंत्री अपने अपने कार्य क्षेत्रों के निरीक्षण और बैठकों में लगे हुए हैं. ऐसे में होम गार्ड ,सिविल डिफेंस सीआरडी राजनैतिक पेंशन के स्वतंत्र प्रभार मंत्री अनिल राजभर ने आज राजधानी लखनऊ स्थित बापू भवन में एक प्रेस वार्ता की. प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने मीडिया बंधुओं को कैडर रिव्यू जैसे अहम् मुद्दे की जानकारी भी दी.
1.5 से 2 हजार लोगों को किया गया प्रशिक्षित-
- होम गार्ड ,सिविल डिफेंस सीआरडी राजनैतिक पेंशन के स्वतंत्र प्रभार मंत्री अनिल राजभर ने आज राजधानी लखनऊ में एक प्रेस वार्ता की.
- ये प्रेस वार्ता सुबह 11 बजे लखनऊ स्थित बापू भवन में की गई.
- मंत्री अनिल राजभर ने बताया की चंदौली ,मिर्जापुर और सोनभद्र नक्सल प्रभावित जिले हैं.
- साथ ही ये जिले काफी पिछड़े हुए हैं जहाँ काफी गरीब लोग है.
- इन जिलों से जुड़ा प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी और ख़ास कर पुलिस विभाग ने वहां के जवानों को प्रशिक्षित करने का काम किया है.
- जिसमें अभी तक 1.5 से 2 हजार लोगों को प्रशिक्षित किया गया है.
- उन्होंने कहा की इस संबंध में हमने प्रस्ताव बनाया है.
- जिसके मुख्यमंत्री के सामने रखेंगे की उन प्रशिक्षित लोगों को होमगार्ड विभाग से जोड़ा जाए.
- जिससे की बहुत जल्द होमगार्ड विभाग में एक अच्छा परिवर्तन देखने को मिलेगा.
- मंत्री अनिल राजभर ने ये भी बताया इसमें प्रांतीय रक्षक दल की मांग भी उठती रही है.
- जिसके तहत उनके लिए इंसास राइफल जैसे आधुनिक असलहे मंगाए गए है.
- उन्होंने ये भी कहा कि संभव है कि इस महीने के आखिरी तक प्रशिक्षण का काम शुरू हो जाएगा.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#anil rajbhar
#Bapu Bhawan
#Chandauli
#cm yogi adhitynath
#Homeguard department
#Mirzapur
#Naxal affected districts
#Police Department
#Provincial guards
#sonbhadra
#Training of local youth
#up naxal affected districts
#अनिल राजभर
#इंसास राइफल
#उत्तर प्रदेश नक्सल प्रभावित जिलों
#चांदौली
#नक्सल प्रभावित जिले
#पुलिस विभाग
#प्रांतीय गार्ड
#प्रांतीय रक्षक दल
#बापू भवन
#मिर्जापुर
#योगी आदित्यनाथ
#सोनभद्र
#स्थानीय युवाओं के प्रशिक्षण
#होमगार्ड विभाग
Mohammad Zahid
मैं @uttarpradesh.org का पत्रकार हूँ। तथ्यों को लिखने से मुझे कोई रोक नहीं सकता।नवाबों के शहर लखनऊ का हूँ इसलिए बुलंद आवाज़ भी उठाता हूँ तो बड़े एहतराम से....