यूपी की बहराइच पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। यहां पुलिस ने 7 शातिर पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 15 मवेशी बरामद किये गए है। ये तस्कर इतने शातिर थे कि इन्होंने गिरफ्तारी करने आई पुलिस टीम की गाड़ी को ठोकर मार उनपर गाडी चढ़ाने तक का प्रयास किया। जिसके बाद पुलिस ने अपनी जान बचाते हुए इन तस्करों को धर दबोचा। पुलिस ने इनके विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम और जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है। (पुलिस टीम पर हमला)

 


पुलिसकर्मियों ने गड्ढ़े में कूदकर बचाई जान (पुलिस टीम पर हमला)

  • पुलिस के मुताबिक, थाना हरदी पुलिस को चेकिंग के दौरान एक डीसीएम पर कुछ मवेशी लदे जाते दिखी।
  • पुलिस ने शक के आधार पर वाहन का पीछा कर
  • केशवपुर के पास रोकने की कोशिश की तो तस्करों ने पुलिस जीप को ठोकर मार दी।
  • जीप पर सवार पुलिसकर्मियों ने गड्ढे में कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई।
  • जिसके बाद घेराबंदी कर इन तस्करों की गाड़ी को रुकवाने में कामयाब हो पाये।
  • पुलिस को गाडी पर 7 तस्कर मिले, साथ ही 15 मवेशी बरामद हुए हैं।
  • पकड़े गए सभी तस्कर सीतापुर जिले के रहने वाले बताये जा रहे हैं।
  • पूछताछ में पता चला है कि ये तस्कर दुधारू मवेशियों को काटने के लिए सीतापुर की तरफ ले जा रहे थे।
  • पुलिस ने इन सभी के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

पुलिस ने कहा, जल्दी होगी गिरफ्तारी

  • ईंट-पत्थर व लाठी डंडों के वार से कई घायल हुए हैं।
  • पुलिसकर्मियों को ज्यादा चोटें आई हैं।
  • एसओ ने बताया कि घायल कर्मियों का मेडिकल कराया गया है।
  • इस मामले में कई लोगों पर केस दर्ज किया गया है।
  • वहीं पुलिस टीम पर हमला व आरोपी को छुड़ाने के मामले में अज्ञात हमलावरों पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया।
  • जल्द ही सभी की गिरफ्तारी होगी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें