बिजनौर-नटकुर स्थित आर्यकुल ग्रुप आॅफ कॉलेज में शनिवार को काॅलेज का वार्षिकोत्सव ‘आर्योदय-2017’ का आयोजन हुआ। काॅलेज में हर वर्ष होने वाले इस वार्षिकोत्सव में अनेक प्रकार के कार्यक्रम होते है।
- समस्त होने वाले कार्यक्रमों को तीन मुख्य भागों में बांटा गया जिनमें आर्यविद, आर्यकृति व आर्यसंस्कृति हैं।
- दो दिन तक चलने वाले वार्षिकोत्सव के पहले दिन आर्यकृति व आर्यविद का आयोजन हुआ।
- आर्यकृति में होने वाले कार्यक्रमों में रंगोली, कुक विदाऊट फायर, फेस पेटिंग, टी-शर्ट पेटिंग, मेंहदी आदि शामिल हैं।
देखिये कार्यक्रम की भव्य तस्वीरें:
[ultimate_gallery id=”67051″]
छात्र-छात्राओं ने लिया बढ़-चढ़ कर हिस्सा
- आर्यविद के अंतर्गत होने वाले कार्यक्रमों में डिबेट, क्विज कम्पटीशन, स्लोगन-राइटिंग, कविता-लेखन, पोस्टर-प्रेजेंटेशन आदि शामिल हैं।
- इन समस्त कार्यक्रमों में सभी विभागों के अध्यापकों के साथ सभी हाउसेस (तकशिला, वल्लभी, नालंदा व उज्जैन) के छात्र-छात्रओं ने बढ-चढकर हिस्सा लिया।
- शनिवार के आर्यविद व आर्यकृति के कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि के तौर पर मंत्री इन्द्र प्रताप तिवारी (खब्बू तिवारी, विधायक, गोसाईगंज) ने विद्यालय में नव स्थापित भगवान गणेश की प्रतिमा का अनावरण किया एवं पुष्पमाला पहनाकर पुष्प अर्पित किये एवं अपने सम्बोधन में छात्र-छात्राओं को होने वाले कार्यक्रमों एवं उनको भविष्य में सफलता केे लिए आशीर्वाद दिया।
कई कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
- कार्यक्रम की शुरूआत कॉलेज के चैयरमैन कृष्ण गोपाल सिंह एवं निदेशक सशक्त सिंह ने दीप प्रज्जवलन करके की।
- कार्यक्रमों में टी-शर्ट पेटिंग, रंगोली, पोस्टर प्रेजेंटेशन, माॅडल प्रेजेंटेशन के माध्यम से पर्यावरण को स्वच्छ एवं हरा-भरा रखने का संदेश दिया।
- जिसमें रंगोली में प्रथम स्थान तक्षशिला हाउस व द्वितीय स्थान उज्जैन हाउस को मिला।
- फेस पेटिंग में तक्षशिला हाउस को प्रथम व वल्लभी हाउस को द्वितीय स्थान मिला।
- टी-शर्ट पेटिंग में प्रथम स्थान नालंदा हाउस व द्वितीय स्थान तक्षशिला हाउस को मिला।
- पाॅट पेंटिंग में नालंदा ने बाजी मारी वही चार्ट पेंटिंग में वल्लभी हाउस अव्वल रहा।
- मेंहदी एवं कुक विदाऊट फायर में क्रमशः वल्लभी व तक्षशिला हाउस अव्वल रहे।
इनको मिला पुरस्कार
- आर्यविद कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अमित सक्सेना ने विद्यार्थियों को बढ़-चढ़कर इन सब प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।
- आर्यविद के अंतर्गत हुए डिबेट में नालंदा हाउस की मारिया जिलानी को प्रथम व उज्जैन हाउस की नाजमीन परवीन को द्वितीय स्थान मिला।
- क्विज प्रतियोगिता में उज्जैन हाउस को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।
- वहीं पोस्टर-प्रेजेंटेशन में तक्षशिला हाउस को प्रथम चुना गया।
- माॅडल-प्रेजेंटेशन में तक्षशिला हाउस को प्रथम एंव वल्लभी हाउस को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।
- कोलाॅज प्रतियोगिता में तक्षशिला में बाजी मारी वही एक्सटेमपोर (स्पूर्त भाषण) में वल्लभी के अफजल बारी पहले स्थान पर रहें।
यह लोग रहे मौजूद
- कार्यक्रम में अतिथि के रूप में आर्यकुल कालेज के चेयरमैन केजी सिंह, निदेशक सशक्त सिंह, रजिस्ट्रार सुदेश तिवारी उपस्थित रहें।
- कार्यक्रम का मंच संचालन नेहा वर्मा ने किया।
- कार्यक्रम में सभी छात्र-छात्राओं के अलावा फार्मेसी के विभागाध्यक्ष आदित्य सिंह, मैनेजमेन्ट व एजुकेशन विभाग की विभागाध्यक्षा अंकिता अग्रवाल के साथ-साथ शिक्षकों में एस.सी.तिवारी, शिवभद्रा सिंह, स्तुति वर्मा, श्वेता सिंह, सुषमा दोहरे, नवनीत बत्रा, रोशनी रिजवी, रूबी यादव, प्रियंका बाजपेयी, प्रियंका तिवारी, अब्दुल रब खान प्रणव पाण्डे, प्रदीप कुमार, रोहित मोहन, सिद्वार्थ महंता, धनेश प्रताप सिंह, अरूण गुप्ता व अन्य मौजूद रहे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Annual Sports Day
#Annual Sports Day of Aryakul
#Annual Sports Event
#Annual Sports Event-KILOL
#Annual Sports Event-KILOL 2017
#aryakul
#aryakul college lucknow
#Aryakul Group of College
#Aryakul Group of Colleges
#aryakul group of colleges lucknow
#KILOL-2017
#KILOL-2017 Day two
#lucknow
#sports event
#आर्यकुल के वार्षिक स्पोर्ट्स दिवस
#आर्यकुल ग्रुप ऑफ़ काॅलेजेज
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.