केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने एनडीए की हर बैठक में उठाया 13 प्वाइंट रोस्टर का मुद्दा
  • केंद्र सरकार ने 13 प्वाइंट रोस्टर को किया खारिज |
  • 200 अंक रोस्टर सिस्टम लागू करने के अध्यादेश को मिली मंजूरी |
  • एससी, एसटी, ओबीसी में खुशी का माहौल |
  • अनुप्रिया पटेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार जताया |
  • केंद्रीय मंत्री ने एनडीए की हर बैठक में उठाया था 13 प्वाइंट रोस्टर मुद्दा |
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने इस ज्वलंत मुद्दे को प्रमुखता से था उठाया

केंद्र की एनडीए सरकार ने गुरूवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में उच्च् शिक्षण संस्थानों में 13 प्वाइंट रोस्टर को पलटकर 200 अंक रोस्टर सिस्टम लागू करने के लिए अध्यादेश को मंजूरी दे दी है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्रीअनुप्रिया पटेल ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार प्रकट किया है।

  • बता दें कि पिछले एक साल से केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल 13 प्वाइंट रोस्टर सिस्टम के खिलाफ लगातार आवाज उठा रही थीं।
  • पिछले साल मानसून सत्र एवं इस बार बजट सत्र से पूर्व एनडीए की बैठक में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने इस ज्वलंत मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था।
अनुप्रिया पटेल ने केंद्र सरकार से इस गंभीर मामले में अध्यादेश लाने की अपील भी की थी

पिछले महीने उच्च्तम न्यायालय द्वारा 13 प्वाइंट रोस्टर मामले में केंद्र सरकार की याचिका खारिज होने के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस गंभीर मामले में अध्यादेश लाने की अपील की थी |

  • पटेल ने यह भी कहा था कि 13 प्वाइंट रोस्टर सिस्टम को लेकर अनुसूचित जाति- जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग में नाराजगी बढ़ती जा रही है।
  • अत: इस गंभीर समस्या के निराकरण के लिए केंद्र सरकार तत्काल अध्यादेश लाए।
इस पहल से समाज के निचले तबके एससी, एसटी व ओबीसी वर्ग में खुशी का माहौल

अनुप्रिया पटेल की अपील पर एनडीए सरकार की कैबिनेट की अंतिम बैठक में 13 प्वाइंट रोस्टर सिस्टम के स्थान पर 200 प्वाइंट रोस्टर सिस्टम लागू करने के लिए अध्यादेश को मंजूरी भी दे दी।

  • अनुप्रिया पटेल ने केंद्र सरकार की इस पहल के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा
  • एनडीए सरकार की इस पहल से समाज के निचले तपके एससी, एसटी व ओबीसी वर्ग में खुशी का माहौल है।
मोदी जी के प्रति आरक्षित वर्ग का विश्वास और अधिक बढ़ेगा

केंद्र सरकार की इस पहल से पीएम नरेंद्र मोदी के प्रति आरक्षित वर्ग का विश्वास और अधिक बढ़ेगा।
बता दें कि पिछले दिनों मीडिया में आई खबर के अनुसार देश के 40 केंद्रीय विश्वविद्यालयों में एससी वर्ग के प्रोफेसर की संख्या महज 39 (3.47 प्रतिशत), एसटी वर्ग के प्रोफेसर की संख्या महज 8 (0.7 प्रतिशत) और ओबीसी वर्ग के प्रोफेसर की संख्या शून्य है।

  • जबकि सामान्य वर्ग के प्रोफेसर की संख्या 1125 में से 1071 (95.2 प्रतिशत) है।
ओबीसी वर्ग के एसोसिएट प्रोफेसर की संख्या शून्य

इसी तरह इन विश्वविद्यालयों में एससी वर्ग के एसोसिएट प्रोफेसर की संख्या 130 (4.96 प्रतिशत), एसटी वर्ग के एसोसिएट प्रोफेसर की संख्या 34 (1.30 प्रतिशत) और ओबीसी वर्ग के एसोसिएट प्रोफेसर की संख्या शून्य है। जबकि सामान्य वर्ग के एसोसिएट प्रोफेसर की संख्या 2620 में 2434 (92.90 प्रतिशत) है।

  • यदि इस स्तिथि में 13 प्वाइंट रोस्टर सिस्टम को लागू किया जाता है आरक्षित वर्ग के प्रोफेसर एवं एसोसिएट प्रोफेसर की संख्या और कम हो जाती।
  • ऐसे में केंद्र सरकार द्वारा 200 प्वाइंट रोस्टर सिस्टम के जरिए उच्च शिक्षण संस्थानों में शिक्षकों की नियुक्ति करने का फैसला प्रशंसनीय है।

uttar Pradesh  Hindi News से जुडी अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमेंफेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर परफॉलो करें

यूट्यूबचैनल (YouTube)  को सब्सक्राइब करें

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”up news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें