अतीक की पत्नी, बेटे अली और साबिर पर एक और मुक़दमा दर्ज

मुक़दमा अपराध संख्या 114/2023 धारा 147/148/149/302/307/506/34/120B भा द वि थाना धूमनगंज में पुलिस कस्टडी रिमांड पर लिए गए अभियुक्त राकेश उर्फ नाकेशजिसनेसाइस्ता परवीन द्वारा दिए गए बैग को छुपाया था। जिस की निशादेही पर बरामदअली अहमद का फोटो लगा हुआ दो अदद आधार कार्ड जिसमे एक अदद आधार कार्ड जो मोहम्मद साबिर पुत्र सिद्धिकी के नाम है जिसपर अली अहमद पुत्र अतीक का फोटो लगा है जो कूटरचित है। जिसके सम्बंध में साइस्ता परवीन पत्नी अतीक अहमद , अली अहमद पुत्र अतीक अहमद और साबिर के विरूद्ध मुक़दमा अपराध संख्या 175/2023 धारा 419/420/467/468/471आईपीसी दिनांक 8/4/2023 को थाना धूमनगंज पर पंजीकृत किया गया है। विवेचना निरीक्षक श्री संजय कुमार सिंह द्वारा की जा रही है।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें