यूपी लोक सेवा आयोग ने शुक्रवार देर रात पीसीएस-जे 2015 के परिणामों की घोषणा कर दी। 603 उम्मीदवारों में से 195 उम्मीदवार सफल घोषित किये गए जबकि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर आयोग ने दो सीटों का रिजल्ट घोषित नहीं किया।

  • इस परीक्षा में राजधानी के होनहारों ने एक बाद फिर से अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है।
  • सुमित कुमार, आशीष पांडेय, प्रीति भूषण, छवि दिक्षित, मानस समेत कई होनहारों ने कामयाबी हासिल की है।
  • परीक्षा में सफल रहें मेधावियों ने न्याय प्रक्रिया में तेजी लाने के प्रयास करने की बात कही।
  • लखनऊ की अंशु शुक्ला ने पहला और गोरखपुर के अंशुमालि पांडेय दूसरा स्थान हासिल किया।
  • इसके साथ ही सोनभद्र की रहने वाली रूचि श्रीवास्‍तव ने तीसरा स्‍थान हासिल किया है।
  • लोकसेवा आयोग की उप्र न्यायिक सेवा सिविल जज (जूनियर डिवीजन) 2015 की प्रारंभिक परीक्षा पिछले वर्ष कराई गई थी।
  • जिसमे दो सवालों को लेकर अब तक विवाद बना है।

डी बी भोसले ने संभाला इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश का पदभार

लखनऊ की अंशु शुक्‍ला ने किया टॉपः

  • पीसीएस-जे 2015 में राजधानी की अंशु शुक्‍ला ने पूरे प्रदेश में पहली रैंक हासिल करके टॉप किया है।
  • इंदिरा नगर के सेक्टर-सी की निवासी अंशू ने 2009 में राजधानी के स्प्रिंग डेल कॉलेज से 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की।
  • इसके बाद वह बीए एलएलबी की पढ़ाई करने दिल्ली की इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी चली गईं।
  • 2014 में अपना कोर्स पूरा करने के बाद से ही उन्होंने पीसीएस-जे केलिए तैयारी शुरू कर दी।
  • अंशु पिता अतुलकांत शुक्ला लंबे समय तक प्रयाग प्रभाग के वन अधिकारी रहे और वर्तमान में कानपुर में क्षेत्रीय वन अधिकारी हैं।
  • अंशु ने बताया कि उन्होंने केवल इसी लिए न्यायिक क्षेत्र को चुना है जिससे लोगों को न्याय दिला सकूं।

हाईकोर्ट का ऐतिहासिक फैसला, हटाये जायेंगे सार्वजनिक मार्गों पर बने सभी ‘धार्मिक ढाँचे’!

गोरखपुर के अंशुमालि पांडेय ने हासिल किया दूसरा स्थानः

  • गोरखपुर के अंशुमालि पांडेय ने पीसीएस-जे परीक्षा में दूसरा स्थान हासिल किया है।
  • महानगर के दिव्य नगर कॉलोनी में रहने वाले अशुंमाली के पिता प्रेम नारायण कुशीनगर जिला न्यायालय में पेशकार रहें हैं।
  • अंशुमाली ने इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई कुशीनगर से ही की है।
  • गोरखपुर विश्वविद्यालय से बीए और एलएलबी करने के बाद वह इलाहाबाद में रहने लगें।
  • यहां, उन्होने  इलाहाबाद विवि से एलएलएम की डिग्री हासिल की।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें