अंतर्राष्ट्रीय स्‍त्री दिवस (8 मार्च) के अवसर पर ‘स्‍त्री मुक्ति लीग’ की ओर से लखनऊ शहर के विभिन्‍न इलाकों में तीन-दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत आज इंजीनि‍यरिंग कॉलेज चौराहे पर हुई। इस कार्यक्रम में स्त्रियों के जीवन, उनके सपनों और उनके संघर्षों से जुड़े मुद्दों पर ‘मुक्ति के स्‍वर’ नामक एक पोस्‍टर प्रदर्शनी लगाई जा रही है। इसके अलावा कार्यक्रम में पितृसत्‍तात्‍मक सामाजिक ढाँचे के भीतर स्त्रियों की घुटन भरी ज़ि‍न्‍दगी और उनकी मुक्ति की आकांक्षाओं से जुड़े गीतों व कविताओं की भी प्रस्‍तुति की गई।

‘मुक्ति के स्‍वर’ नामक पोस्‍टर प्रदर्शनी में स्त्रियों के उत्‍पीड़न व उनकी गुलामी के इतिहास, धार्मिक रीति-रिवाजों व पितृसत्‍ता द्वारा उनको जायज़ ठहराने की कोशिशों, घर से लेकर कारखानों व दफ़्तरों तक दिन-रात उनके साथ होने वाली हिंसा व भेदभाव एवं दुनिया भर में स्त्रि‍यों के जुझारू संघर्षों की दास्‍तान बयान करने वाले आकर्षक पोस्‍टर लगाए गए हैं।

कार्यक्रम के दौरान बात रखते हुए स्‍त्री मुक्ति लीग की शाकम्‍भरी ने कहा कि स्त्रियाँ मानव समाज की सबसे पुरानी गुलाम हैं और उनकी गुलामी का इतिहास निजी सम्‍पत्ति और समाज के वर्गीय बँटवारे से जुड़ा हुआ है। धार्मिक रीति-रिवाज़ों ने स्त्रियों की गुलामी को जायज़ ठहराने का काम किया। आधुनिक पूँजीवादी जगत में स्त्रियाँ दोहरी गुलामी की शिकार हैं। एक ओर पारम्‍परिक पितृसत्‍तामक ढाँचा स्त्रियों की आज़ादी छीनकर उन्‍हें चूल्‍हे-चौखट तक क़ैद करना चाहता है वहीं दूसरी ओर मुनाफ़ाखोरी की अंधी हवस में पूँजी की दुनिया ने स्त्रियों के जिस्‍म से लेकर उनके समूचे अस्तित्‍व व भावनाओं को माल बनाकर रख दिया है।

antarrashtriya mahila diwas-2

अश्‍लील फिल्‍में, आइटम सॉन्‍ग, व फूहड़ स्‍त्री विरोधी गाने समाज में स्त्रियों को भोगने की घटिया संस्‍कृति फैला रहे हैं जिसका नतीजा आए दिन स्त्रियों के खि‍लाफ बर्बर किस्‍म के अपराधों के रूप में सामने आ रहा है। उन्‍होंने यह भी कहा कि स्त्रियों को अपनी आज़ादी व बराबरी का हक़ पाने के लिए लड़ाकू संघर्ष करने होंगे और साथ ही समाज के अन्‍य शोषित-उत्‍पीड़ि‍त तबकों, ख़ासकर मेहनतकश वर्गों, के संघर्षों में बढ़चढ़कर भागीदारी करनी होगी।

antarrashtriya mahila diwas

पोस्‍टर प्रदर्शनी व भाषण के अतिरिक्‍त कार्यक्रम में ‘स्त्री मुक्ति लीग’ के सदस्‍यों ने स्त्रियों के उत्‍पीड़न व उनके जुझारू संघर्षों की दास्‍तान बयान करते गीतों और कविताओं की भी प्रस्‍तुति की। इस अवसर पर ‘स्‍त्री मुक्ति लीग’ की ओर से निकाला गया पर्चा भी वितरित किया गया। इंजीनियरिंग कॉलेज की छात्राओं व छात्रों तथा इलाके के आम नागरिकों ने प्रदर्शनी की सराहना की और गीतों व कविताओं को ध्‍यानपूर्वक सुना। कल 8 मार्च को शाम 4 बजे से ये कार्यक्रम हज़रत गंज स्थित मल्टीलेवल पार्किंग के आगे होगा और परसों शाम 4 बजे से खदरा इलाके के रामलीला ग्राउण्ड में होगा।

………………………………………………………………………………..

Web Title : antarrashtriya mahila diwas: women victims double slavery capitalism
Get all Uttar Pradesh News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment,
technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India
News and more UP news in Hindi
उत्तर प्रदेश की स्थानीय खबरें . Hindi News पढ़िए और रखिये अपने आप को अप-टू-डेट |
(News in Hindi from Uttar Pradesh )

Hindi News से जुडी अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें  पर ज्वाइन करें और  पर फॉलो करें

………………………………………………………………………………..

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें