एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ धर दबोचा रिश्वत खोर बाबू

  • धरा गया रिश्वतखोर बाबू
  •  जनपद मुज़फ्फरनगर में एंटी करप्शन टीम ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में तैनात एक रिश्वतखोर बाबू को उस समय रंगे हाथ दबोच लिया जब आरोपी बाबू ने स्कूल की मान्यता के नाम पर एक स्कूल प्रबंधक से 2 लांख रुपये की रिश्वत ले ली |
  • शिकायतकर्ता स्कूल प्रबंधक के अनुसार उससे पिछले काफी समय से आरोपी बाबू स्कूल की मान्यता के नाम पर रिश्वत की मांग कर रहा था |
  • जिससे तंग आकर उसने मुजफ्फरनगर के जिलाधिकारी और एसएसपी को भी इसकी शिकायत की मगर जिलाधिकारी के आदेश के बाद भी आरोपी बाबू बगैर रिश्वत लिए काम करने को तैयार नहीं हुआ |
  • जिसके बाद शिकायतकर्ता स्कूल प्रबंधक ने मेरठ की एंटी करप्शन टीम को मामले की जानकारी दी जिसके बाद एंटी करप्शन टीम की योजना के अनुसार शिकायतकर्ता ने आरोपी बाबू को काम करने की एवज में 2 लांख रुपये की रकम दे दी जिसके बाद एंटी करप्शन टीम ने आरोपी बाबू को धर दबोचा |
  •  दरअसल मामला थाना सिविल लाइन क्षेत्र का है जहां जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में तैनात वरिष्ठ लिपिक सुनील कुमार शर्मा को बृहस्पतिवार की शाम को मेरठ की एंटी करप्शन टीम ने 2 लांख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया |
  • आरोपी लिपिक थाना छपार क्षेत्र के गांव खानपुर निवासी यूनिक हाई स्कूल के प्रबंधक शाहनवाज खान से उसके स्कूल की मान्यता देने के नाम पर रिश्वत की मांग कर रहा था और बगैर रिश्वत दिए उसकी फाइल आगे नहीं बढ़ाई जा रही थी |
  • पीड़ित स्कूल प्रबंधक शाहनवाज खान के अनुसार उसके स्कूल में मान्यता के सभी मानक पूरे कर देने के बाद भी उसे मान्यता नहीं मिल रही थी और वह जिला विद्यालय निरीक्षक से लेकर अधिकारियों के चक्कर काटने को मजबूर था |
  • इस बीच उसके लगभग 5 लांख रुपये भी खर्च हो गए मगर उसके बावजूद भी उसके स्कूल को मान्यता नहीं मिली आखिर थक हारकर स्कूल प्रबंधक ने आरोपी लिपिक सुनील कुमार द्वारा मांगी गई रकम देने को राजी हो गया |
  • इसी बीच पीड़ित स्कूल प्रबंधक शाहनवाज मुजफ्फरनगर के जिलाधिकारी व एसएसपी से भी मिला था मगर जिलाधिकारी के फोन करने के बाद भी आरोपी लिपिक ने बगैर पैसे लिए उसका काम करने से मना कर दिया |
  • जिसके बाद स्कूल प्रबंधक ने एंटी करप्शन टीम एसपी राजीव कुमार मल्होत्रा को  मामले की जानकारी दी जिसके बाद एसपी राजीव मल्होत्रा ने कार्रवाई के लिए एंटी करप्शन की टीम  गठित कर दी जो बृहस्पतिवार को मुजफ्फरनगर पहुंच गई |
  •   जिसके बाद  शिकायतकर्ता स्कूल प्रबंधक  आरोपी बाबू सुनील कुमार द्वारा बताए गए पते पर पैसे लेकर पहुंच गया और जैसे ही स्कूल प्रबंधक ने बाबू सुनील कुमार शर्मा को रिश्वत 2 लांख रुपये दिए तभी एंटी करप्शन टीम ने आरोपी को 2 लांख रुपये के साथ रंगे हाथों दबोच लिया |

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”up news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें