वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने राजधानी लखनऊ में लगातार हो रही छुटपुट चोरी और लूट की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए ‘एंटी डकैती सेल’ का गठन किया है। इस सेल का प्रभारी निरीक्षक होगा। इस सेल में करीब दर्जनभर तेज तर्रार युवा पुलिसकर्मी लगाए गए हैं।

एसएसपी ने बताया कि जनपद के प्रमुख स्थान जैसे रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, मॉल, सराफा बाजार, व्यस्त बाजार एवं अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सामान्य नागरिकों के आवागमन अत्यधिक रहने के कारण असामाजिक तत्वों द्वारा बहुत व्यक्तियों के साथ इस प्रकार की आपराधिक घटनाएं कर दी जाती है। उक्त घटनाओं को मुख्य रूप से जहरखुरानों, पॉकेट मार, छैमार, घुमंतू जाति के लोग, डेरे वाले, झपटमार, टप्पेबाज कच्छा-बनियान धारी गिरोह चोर एवं लुटेरों द्वारा कारित किये जाते हैं।

उक्त प्रवृत्ति के अपराधों को दृष्टिगत रखते हुए उनका दमन करने हेतु जनपद लखनऊ में घुमंतू/एण्टी डकैती/गुंडा दमन सेल का गठन किया गया। उक्त टीम में 1 निरीक्षक व 6 आरक्षी नियुक्त रहेंगे जो कि दिन/रात में कार्यरत रहेंगें। सादा परिधान धारण करेंगे व टीम को एक 4 पहिया वाहन व सीयूजी नंबर उपलब्ध कराया जाएगा। ये सेल छुटपुट घटनाओं पर अंकुश लगाकर कार्रवाई करेगा।

ये भी पढ़ें-

भाजपा नेता के घर की महिलाओं ने सहायक अध्यापिका को लाठी से पीटा

छुट्टी पर आए ITBP के जवान ने की फांसी लगाकर की आत्महत्या

नैनी जेल के भीतर से हाईकोर्ट अधिवक्ता को गोली मारने की धमकी

एटा: आटा चक्की में हुआ ब्लास्ट, 3 लोगों की मौत, 6 घायल

भारी बारिश से स्कूल की बाउंड्रीवाल ढही, एक बच्चे की मौत दूसरा लापता

विधानसभा के सामने महिला ने परिवार सहित किया आत्मदाह का प्रयास

बरेली में मानवता शर्मसार : महिला के मुंह पर कालिख पोत कर बाजार में घुमाया

ये है कुख्यात सुनील राठी का इतिहास, मुन्ना बजरंगी की जेल में हत्या

किसी रसूखदार नेता या मुख्यमंत्री के इशारे पर हुई मुन्ना बजरंगी की हत्या- ‘आप’

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें