योगी सरकार ने ‘एंटी रोमियो स्क्वॉयड’ का नाम बदलकर ‘नारी सुरक्षा बल’ कर दिया है। इसे वूमेन प्रोटेक्‍शन फोर्स के नाम से भी जाना जाएगा। बता दें, सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए यूपी में इस फोर्स का गठन किया है। वहीं, रोमियो शब्‍द को लेकर पूर्व सीएम अखिलेश यादव व अन्‍य दलों के नेता कई बार योगी सरकार पर टिप्‍पणी भी कर चुके हैं। ऐसे में चर्चा है कि अखिलेश के सवाल उठाने के बाद योगी सरकार ने नए नाम का गठन किया है।

रोमियो की बदनामी अखिलेश को नागवार गुजरी

  • एंटी रोमियो स्क्वॉयड का नाम बदले जाने से राजनीतिक गलियारों में चर्चा शुरू हो गई है।
  • शुक्रवार को विधान परिषद की कार्यवाही में अखिलेश यादव ने रोमियो शब्‍द को लेकर चर्चा की थी।
  • अखिलेश ने कहा था- योगी सरकार ने रोमियो को भी बदनाम कर दिया।
  • अखिलेश के मुताबिक, रोमियो बहुत भोला-भाला इंसान था।
  • वहीं, विधान परिषद की कार्यवाही के कुछ ही घंटे बाद एंटी रोमियो स्क्वॉयड का नाम बदल दिया गया।
  • सूत्रों की मानें तो, एंटी रोमियो स्क्वॉयड की प्रदेश भर में नकारात्‍मक ब्रांडिंग हुई है।
  • इस वजह से आम जन भी इस नाम को पसंद नहीं कर रहे थे।
  • युवाओं में एंटी रोमियो स्क्वॉयड को लेकर काफी डर पैदा हो गया था।

    एंटी रोमियो स्क्वॉयड के पक्ष में था कोर्ट

  • एंटी रोमियो स्क्वॉयड के गठन को इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने सही ठहराया था।
  • कोर्ट ने कहा था- पुलिस को कानून के दायरे में रहकर काम करना होगा।
  • बिना वजह किसी को परेशान करने पर पुलिस के खिलाफ कार्रवाई की बात कही थी।

सादे कपड़ों में तैनात रहेगा नारी सुरक्षा बल

  • अब हर पुलिस स्‍टेशन में एक नारी सुरक्षा बल भी मौजूद होगा।
  • इसमें महिला और पुरुष दोनों पुलिसकर्मी शामिल होंगे।
  • बताया गया है कि ये पुलिसकर्मी वर्दी में नहीं बल्कि सादे कपड़ों में होंगे।
  • नारी सुरक्षा बल आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई भी कर सकती है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें