महिलाओं और लड़कियों की सुरक्षा के तहत मुख्यमंत्री योगी अदित्यानाथ द्वारा बनाये गए एंटी-रोमियो स्क्वाड कानून को इलाहाबाद हाई कोर्ट ने मंजूरी दे दी है। गौरतलब है कि, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा एंटी-रोमियो के गठन के बाद से ही कानून को लेकर कोर्ट में याचिका दायर की गयी थी।
क्या कहा कोर्ट ने:
- उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए एंटी-रोमियो स्क्वाड कानून का गठन किया था।
- जिसके बाद कानून को लेकर इलाहाबाद हाई कोर्ट में याचिका दायर की गयी थी।
- याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने याचिका को ख़ारिज कर दिया था।
- साथ ही कोर्ट ने कहा कि, हमें एंटी-रोमियो कानून में किसी प्रकार की कमी नहीं दिखाई दे रही है।
कोर्ट ने किया आगाह:
- हालाँकि इलाहाबाद हाई कोर्ट ने एंटी रोमियो स्क्वाड को मान्यता दे दी है।
- लेकिन साथ ही कोर्ट ने उत्तर प्रदेश पुलिस को आगाह भी किया है।
- कोर्ट ने कहा कि, कानून की वजह से बेवजह लोगों को परेशान न करें।
- साथ ही कोर्ट ने कहा कि, स्वेक्षा से साथ युवक-युवतियों को परेशान न किया जाये।
पुलिस अधिकारी न भूलें कानून:
- कोर्ट ने आगे कहा कि, एंटी-रोमियो दल कानून की सभी गाइडलाइन्स को पूरी तरह से फॉलो किया जाये।
- साथ ही राज्य सरकार से भी कानून प्रक्रिया के तहत ही काम करने के निर्देश दिए हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Allahabad High Court
#allahabad high court approved
#allahabad high court approved anti romeo law by uttar pradesh government.
#anti romeo law by uttar pradesh government.
#Anti Romeo squads law
#Anti Romeo squads law get Allahabad high court’s approval
#Uttar Pradesh Government
#इलाहाबाद हाई कोर्ट
#इलाहाबाद हाई कोर्ट की मंजूरी
#एंटी रोमियो दल
#एंटी रोमियो स्क्वाड
#एंटी-रोमियो दल कानून
#एंटी-रोमियो स्क्वाड कानून
#महिलाओं और लड़कियों की सुरक्षा
#मुख्यमंत्री योगी अदित्यानाथ
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार