अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो यह हमारी आस्था के साथ- साथ अस्मिता का प्रतीक है। जिस भाजपा को मन्दिर निर्माण के नाम पर जनादेश मिला आज वही उस मूल विषय को भूल गई है। यह बातें हिन्दू युवा वाहिनी भारत के प्रदेश अध्यक्ष अनुभव शुक्ला ने राजधानी लखनऊ के आशियाना कालोनी के सेक्टर एम स्थित प्रदेश कार्यालय में आयोजित बैठक में कही। अनुभव शुक्ला ने कहा की राममंदिर निर्माण के लिए जो भी दल या संगठन आगे आएगा उसको हिन्दू युवा वाहिनी भारत का समर्थन है।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जिस तरह से एस सी एस टी और ट्रिपल तलाक से संबंधित अध्यादेश लेकर आई है उसी तरह से जल्द से जल्द मन्दिर निर्माण के लिए लोकसभा में बिल लेकर आये। अगर सरकार इस दिशा में कदम नहीं उठाती है तो हियुवा भारत सड़क पर उतरेगी। इस अवसर पर हियुवा (भारत) मण्डल सह प्रभारी गगन सिंह, प्रदेश संगठन महामंत्री दीपक जयसवाल, प्रदेश महामंत्री रोहित चौधरी, मण्डल प्रभारी रूपेश मिश्रा, हियुवा (भारत) मण्डल संयोजक प्रदीप तिवारी, मण्डल अध्यक्ष मंजीत सिंह, सह प्रदेश मीडिया प्रदेश प्रभारी रतन द्विवेदी, मण्डल कोषाध्यक्ष श्री कृष्ण द्विवेदी, मण्डल महामंत्री अजय भारती, मण्डल संगठन महामंत्री रामनाथ मिश्रा, मंडल आई टी सेल संजीव मिश्रा, मण्डल वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुकेश पाल, मण्डल उपाध्यक्ष अनिल त्रिपाठी, हिमांशू शर्मा उपाध्यक्ष, मुकेश मिश्रा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”हिंदी की खबरें” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”post_tag” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें