प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन 17 सितम्बर को है. लेकिन जन्मदिन से पूर्व ही जन्मदिन मनाये जाने को लेकर यूपी में अजीब तरह का माहौल पैदा हो गया. अचानक एक खबर आई कि 17 सितम्बर रविवार को सभी प्राइमरी स्कूल खुले रहेंगे, बच्चे और टीचर भी उस दिन आएंगे. ये खबर जंगल में आग की तरह फ़ैल गई.

रविवार को स्कूल खुले रहने की बात पर मंत्री जी (anupama jaiswal) की किरकिरी:

  • बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल ने ये बात कही थी.
  • उन्होंने कहा था कि पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर स्वच्छता अभियान भी चलाया जायेगा.
  • इस खबर के बाद सोशल मीडिया से लेकर हर तरफ योगी सरकार की किरकिरी होने लगी.
  • अजीबोगरीब आदेश का हवाला देकर लोगों ने सरकार को कठघरे में खड़ा कर दिया.
  • तब अनुपमा जायसवाल के स्टेटमेंट पर अवनीश अवस्थी को सफाई देनी पड़ी.
  • उन्होंने कहा कि ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है.
  • स्कूल 17 सितम्बर को बंद रहेंगे.

17 को बंद रहेंगे स्कूल:

  • किरकिरी होने के बाद अनुपमा जायसवाल को भी बात शायद कुछ देर से समझ आयी.
  • उन्होंने कहा कि सोमवार 18 सितम्बर को स्कूल खुलने पर प्रधानमंत्री का जन्मदिन मनाया जायेगा.
  • इस दौरान उन्होंने कहा की पीएम के सन्देश को बच्चों तक पहुँचाया जायेगा.
  • वहीँ देर रात यूपी सरकार से ट्वीट कर पूरे मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की.
  • रविवार 17 सितम्बर, 2017 को प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों को खोले जाने का कोई प्रस्ताव राज्य सरकार के स्तर पर विचाराधीन नहीं है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें