पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर पहुंची केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने प्रदेश की अखिलेश सरकार पर जमकर निशाना साधा। अनुप्रिया ने कहा कि प्रदेश में गुंडे-अपराधी का बोलबाला है। अनप्रिया ने तंज कसते हुए काह कि उत्तर प्रदेश में सरकार कौन चला रहा है इसके बारे में किसी को पता नहीं है।
- इससे पहले प्रतापगढ़ में अपने काफिले पर हुए हमले के बाद उन्होंने अखिलेश सरकार को निशाने पर ले लिया।
- अपना दल सांसद ने कहा कि इस घटना से साफ है कि यूपी में कानून का राज नहीं रह गया है।
- उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में गुण्डागर्दी और अराजकता अपने चरम पर है।
- सपा कुनबे में मचे सियासी बवाल पर उन्होंने कहा कि आज यूपी की सरकार कौन चला रहा है, समझ में नहीं आता।
- कभी मंत्री हट रहे है, कभी मुख्य सचिव, सीएम की तलवार से चाचा कट रहे है।
- शिवपाल यादव से मंत्रालय छीने जाने के सवाल पर कहा कि अखिलेश हवा में तलवार चला रहें हैं।
- उन्होंने कहा कि यूपी में चुनाव करीब आ गया है, और समाजवादी पार्टी की अंदरुनी लड़ाई सतह पर आ गई है।
- अनुप्रिया ने कहा की जनता ने अपनी चार्जशीट तैयार कर ली है।
- समाजवादी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की दुकान पर अब ताला लगने वाला है।
काफिले पर हमले से नाराज अनुप्रिया ने अखिलेश का बताया लाचार सीएम
राहुल के घूमने टहलने से कोई फर्क नहीं पड़ेंगाः
- इस दौरान अनुप्रिया पटेल ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधा।
- उन्होंने कहा कि केजरीवाल का असली रूप पूरे देश की जनता जान चुकी है।
- सांसद ने कहा, ‘’आप के मंत्री अपनी जिम्मेदारियों से भागने में नंबर वन हैं।
- इनके बारे में कुछ कहने की जरुरत नहीं है।
- राहुल गांधी की यात्रा के सवाल पर अनुप्रिया ने कहा कि उनके घूमने या टहलने से कोई फर्क नहीं पडेंगा।
- केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि देश की जनता को राहुल से कोई उम्मीद नहीं है।
लाठी के बल पर आवाज दबाना चाहती है समाजवादी सरकार- अनुप्रिया पटेल
कभी मंत्री हट रहे है,कभी मुख्य सचिव,सीएम की तलवार से चाचा कट रहे है।