Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

सपा-बसपा के गठबंधन में शामिल हो सकते हैं चाचा शिवपाल- अपर्णा यादव

Aparna Yadav Statement Chacha Shivpal May join SP-BSP Alliance

Aparna Yadav Statement Chacha Shivpal May join SP-BSP Alliance

समाजवादी सेक्युलर मोर्चा के संस्थापक और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव आगामी लोकसभा चुनाव 2019 में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के गठबंधन में शामिल हो सकते हैं। चाचा शिवपाल सिंह यादव सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव से नाराज भी नहीं हैं।चाचा शिवपाल सिंह सपा से आज भी अलग नहीं हैं वह समाजवादी पार्टी के आज भी सदस्य हैं। सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने शुक्रवार को बाराबंकी में मीडियाकर्मियों के समक्ष दिए ये बयान दिए। अपर्णा यादव ने कहा कि अगर चाचा शिवपाल यादव को गठबंधन में शामिल होने का ऑफर मिलेगा तो वे जरूर शामिल होंगे।

बता दें कि एक निजी स्कूल के कार्यक्रम में शिरकत करने बाराबंकी पहुंची अपर्णा यादव ने सपा-बसपा गठबंधन को लेकर कहा, “अगर दोनों का गठबंधन हो जाए तो बहुत अच्छी बात है। क्योंकि पिछले काफी समय से दोनों ही पार्टियां गठबंधन के लिए कोशिश कर रही हैं, लेकिन उसका कोई असर होता नहीं दिख रहा।” अपर्णा ने कहा, “अगर उनके पास दोनों की तरफ से कोई ऑफर आता है तो वह इसे जरूर स्वीकार करेंगे। क्योंकि चाचा जी पहले भी कह चुके हैं कि गठबंधन में शामिल होने के लिए तैयार हैं। गठबंधन की शर्तों पर ऑफर आने के बाद में चर्चा की जाएगी।”

अपर्णा ने आगे कहा कि नेताजी किसके साथ हैं, यह उन्होंने अभी तक किसी को नहीं बताया। लेकिन उनका आशीर्वाद दोनों के साथ है। यादव परिवार की एकता के सवाल पर अपर्णा ने कहा कि हम हमेशा यही चाहते हैं कि सभी एकजुट रहें। विचारधारा अलग होने के चलते चाचा जी ने अलग पार्टी बनाई है। हमारे लिए परिवार हमेशा एक है और मैं उसमें ब्रिज का काम करती हूं। मुझे जो सही लगेगा, सही समय आने पर वही करूंगी। मुझे पार्टी से चाचा जी के अलग होने का दुख है।

अपर्णा यादव ने कहा कि चाचा शिवपाल के साथ मैं इसलिए नजर आती हूं, क्योंकि वह हमारे परिवार के बड़े हैं और मैं उनकी बहुत इज्जत करती हूं। मेरे मन में किसी के प्रति कोई खटास नहीं है। जब उनसे पूछा गया कि वह शिवपाल के साथ हैं या अखिलेश के खेमे में, तो उन्होंने बड़ी चतुराई से जवाब देते हुए कहा कि वह नेताजी के साथ हैं। मैंने नेताजी के साथ हमेशा मंच साझा किया है। नेताजी के आशीर्वाद के चलते ही मैं राजनीति में आई हूं। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान जिस तरह का समीकरण बनेगा, उसको देखते हुए वह चुनाव लड़ने की रणनीति के बारे में ऐलान करेंगी।

इनपुट- दिलीप तिवारी

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”हिंदी की खबरें” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”post_tag” orderby=”random”]

Related posts

मेरठ से गौवंश की तस्करी करने वाले दो तस्कर गिरफ्तार

Sudhir Kumar
6 years ago

लखनऊ: मुहर्रम को देखते हुए पुलिस प्रशासन हुआ अलर्ट, निकाला फ्लैग मार्च

Srishti Gautam
6 years ago

आ गया उत्तर प्रदेश के निकाय चुनाव का EXIT POLL

Shashank Saini
7 years ago
Exit mobile version