[nextpage title=”aparna yadav” ]

उत्तर प्रदेश चुनाव में भाजपा ने भारी बहुमत के साथ अपनी सरकार बनाई. वहीँ राष्ट्रपति चुनाव में भी एनडीए के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को जीत मिली. इस राष्ट्रपति चुनाव के दौरान फिर से सपा में दो धड़े दिखाई दिए. शिवपाल यादव और मुलायम सिंह यादव रामनाथ कोविंद के साथ थे जबकि अखिलेश यादव मीरा के साथ.

अपर्णा यादव (aparna yadav) ने खोला राज:

[/nextpage]

[nextpage title=”aparna yadav” ]

मुलायम सिंह के निर्णय का किया समर्थन:

  • अखिलेश यादव ने यूपीए उम्मीदवार मीरा कुमार को समर्थन दिया था.
  • वहीं मुलायम सिंह यादव और उनके भाई शिवपाल ने एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद के समर्थन में वोट डाला था.
  • इस लड़ाई पर मुलायम की छोटी बहू अपर्णा यादव का बयान आया है.
  • उन्होंने कहा कि रामनाथ कोविंद को उम्मीदवार घोषित करने से पहले ‘नेताजी’ से बात की गई थी.
  • इसी कारण उन्होंने एनडीए उम्मीदवार को अपना समर्थन दिया.
  • अपर्णा यादव का कहना है कि नेताजी के रामनाथ कोविंद से पुराने संबंध रहे हैं.
  • वहीँ कांग्रेस पार्टी और समाजवादी पार्टी एक साथ रही है.
  • इसलिए अखिलेश यादव मीरा कुमार को समर्थन दे रहे थे.
  • उनका कहना था कि हमारी पार्टी कांग्रेस को समर्थन दें क्योंकि इस चुनाव में अपना कोई उम्मीदवार नहीं है.

पार्टी में हो सुलह:

  • हालाँकि वह चाहती हैं कि पार्टी में दो फाड़ न रहे.
  • अपर्णा कहती हैं कि जब पार्टी में दरार पड़ी तो सभी को दुख हुआ था.
  • इस झगड़े की वजह से यूपी में सपा सरकार नहीं बना पायी.
  • उन्होंने कहा कि वो राजनीतिक मुद्दों में दखल नहीं देती और बहू होने की मर्यादा में रहना अच्छा लगता है.
  • अपर्णा का कहना है कि एक बहु का फर्ज है कि वह अपने सास-सुसर के साथ रहे.
  • इसलिए नेताजी उनसे अलग नहीं हैं.
  • पार्टी और परिवार पर अपर्णा ने कहा कि सभी को एकसाथ बैठकर इस मुद्दे पर बात करनी चाहिए.

सीएम योगी को बताया गुरु:

  • बीजेपी और योगी आदित्यनाथ की अपर्णा ने जमकर तारीफ की.
  • अपर्णा यादव ने कहा कि बीजेपी का कैडर काफी मजबूत है.
  • बीजेपी के कैडर अपने नेताओं के साथ आंधी-तूफान में भी साथ रहते हैं.
  • इसीलिए पार्टी में एकजुटता बनी हुई है.
  • अपर्णा ने कहा कि योगी जी ने जो काम किया वह अच्छी मंशा से ही किया है.
  • अपर्णा ने कहा कि महंत रहते योगी जी का जो रुतबा था वह अब नहीं है.
  • सीएम बनने के बावजूद योगी जी वह जमीन से जुड़े हुए हैं.
  • अपर्णा ने कहा कि वह मेरे लिए गुरु तुल्य हैं.
  • अपर्णा ने कहा कि हिंदूवादी होना कोई गुनाह नहीं है.
  • धर्म-जाति और समुदाय से ऊपर उठकर सीएम योगी हमेशा सभी की मदद करते रहे हैं.

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें