अपना दल ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ‘माटी, तिलक, प्रतिज्ञा’ के तहत पुनः उत्तर प्रदेश के चुनाव में राजनीतिक लाभ लेने के लिए भाजपा ने किसानों को ठगने का काम शुरू कर दिया है। अलबत्ता ढ़ाई साल के कार्यकाल में केन्द्र सरकार ने कभी किसानों के विकास के लिए कोई विजन नहीं बनाया। पुनः माटी, तिलक, प्रतिज्ञा के जरिए किसानों को भ्रमित कर किसानों का वोट लेकर सत्ता हासिल करना चाहती है।

पूंजीपतियों के इशारे पर काम कर रही भाजपा

  • दल के प्रवक्ता आरबी सिंह पटेल ने एक बयान में कहा कि केन्द्र की सरकार पूंजीवादी सरकार है।
  • पूंजीपतियों के इशारे पर काम करने वाली सरकार से कभी भी किसानों का भला नहीं हो सकता।
  • माटी तिलक प्रतिज्ञा का शिगूफा छोड़कर किसानों को गुमराह कर बीजेपी राजनैतिक लाभ लेना चाहती है।
  • केन्द्र सरकार का विजन उद्योगपतियों को खुशहाल बनाना है।
  • जबकि इनके कृषिमंत्री बार-बार कहते हैं कृषि से देश का विकास होगा।
  • लेकिन कृषि से किसानों के विकास के लिए ढ़ाई साल के कार्यकाल में कोई नीति नहीं बनाई।
  • प्रधानमंत्री कृषि बीमा योजना से कोई लाभ मिलने वाला नहीं जब फसल बर्बाद होगी तभी कृषि का बीमा बड़ी मशक्कत के बाद मिलेगा।
  • जैसे एक्सीडेंटल बीमा बड़ी परेशानी के बाद मिलता है।
  • प्रधानमंत्री कृषि बीमा भी किसानों के विकास के हित में नहीं है।
  • केन्द्र और प्रदेश की दोनो सरकारों ने किसानों का ऋण माफ करने की बात कही थी लेकिन ऋण नहीं माफ किया गया।
  • गन्ना किसानों का बकाया पैसा आज भी गन्ना मिल मालिकों के यहां बकाया है।
  • केन्द्र सरकार उद्योगपतियों का एक लाभ दस हजार करोड़ रुपया माफ कर सकती है लेकिन किसानों का नहीं।
  • भाजपा शिगूफा छोड़ने में माहिर है।
  • अभी तक कृषि को उद्योग का दर्जा, कृषि आयोग का गठन व स्वानीनाथन की सिफारिशें केन्द्र सरकार लागू नहीं कर सकी।
  • लेकिन प्रदेश का किसान अब भाजपा के बहकावे में आने वाला नहीं है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें