मुर्दो से हाथी का बटन दबाने की अपील कर रहे है धौरहरा गठबंधन प्रत्याशी अरसद सिद्दीकी

पोस्टकार्ड चिठ्टी भेज कर मृतक प्रधान को गिनाए अपने द्वारा समाज हित मे किये गए कार्य। इससे पहले मौज़ूदा सांसद रेखा अरुण वर्मा ने नववर्ष पर बधाई संदेश भेजकर किया था। मृतक प्रधान के परिवार के साथ मज़ाक उन्ही के नक्शे कदम पर उतरे सपा बसपा लोकसभा प्रत्याशी अरशद सिद्दीकी जनता के बीच रहने का दावा करने वाले अरशद सिद्दीकी को नही पता की लालहौआ प्रधान की छः माह पूर्व मृत्यु हो चुकी हद तो तब हो गई। जब मृतक पुरुष प्रधान कन्हैया लाल के आगे श्रीमान की जगह श्रीमती भी लिख दिया दिलचस्प बात तो ये है कि लोकसभा प्रत्याशी ने मृतक प्रधान की स्वस्थ रहने की कर दी कामना। चिठ्टी अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है।

मृतक प्रधान के परिवार के साथ कर रहे मज़ाक
  • पोस्टकार्ड चिठ्टी भेज कर मृतक प्रधान को गिनाए अपने द्वारा समाज हित मे किये गए कार्य।
  • इससे पहले मौज़ूदा सांसद रेखा अरुण वर्मा ने नववर्ष पर बधाई संदेश भेजकर किया था।
  • मृतक प्रधान के परिवार के साथ मज़ाक।
  • उन्ही के नक्शे कदम पर उतरे सपा बसपा लोकसभा प्रत्यासी अरशद सिद्दीकी।
  • जनता के बीच रहने का दावा करने वाले अरशद सिद्दीकी को नही पता की लालहौआ प्रधान की छः माह पूर्व मृत्यु हो चुकी।
  • हद तो तब हो गई जब मृतक पुरुष प्रधान कन्हैया लाल के आगे श्रीमान की जगह श्रीमती भी लिख दिया।
  • दिलचस्प बात तो ये है कि लोकसभा प्रत्यासी ने मृतक प्रधान की स्वस्थ रहने की कर दी कामना।
  • चिठ्टी अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है।
संजीत सिंह सनी

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP News” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें