लखनऊ: अदालत के निर्देश पर राम मंदिर विवाद पर मध्यस्थता की बात आज से शुरू होगी

  • शीर्ष अदालत के निर्देश पर अयोध्या भूमि विवाद का हल मध्यस्थता के जरिए तलाशने की कवायद आज से शुरू हो रही है।
  • मंगलवार को पैनल पहुंच जाएगा और बुधवार से मध्यस्थता की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
  • दूसरी तरफ मध्यस्थता को लेकर दोनों पक्षों सहित संत-धर्माचार्यों की राय अलग-अलग है।
  • मुस्लिम पक्ष के इकबाल अंसारी ने जहां मध्यस्थता से मामले के समाधान की उम्मीद कम जताते हैं |
  • वहीं हाजी महबूब सहित महंत धर्मदास व निर्मोही अखाड़ा मध्यस्थता का स्वागत करते हुए वार्ता को तैयार हैं।
  • विश्व हिंदू परिषद सहित रामनगरी के संत-धर्माचार्यों ने स्पष्ट कर दिया गया है कि हम कोर्ट का तो सम्मान करते हैं |
  • लेकिन राममंदिर के नाम पर कोई समझौता नहीं होगा।
  • बाबरी एक्शन कमेटी से जुड़े पक्षकारों की बैठक |
इस्लामिया कॉलेज में होगी पक्षकारों की अहम बैठक
  • संयोजक जफ़रयाब जिलानी ने बुलाई बड़ी बैठक |
  • दोपहर 12 बजे से होगी एक्शन कमेटी की बैठक |
  • हाजी महबूब, इकबाल अंसारी को बैठक में बुलाया गया |
  • मोहम्मद उमर को भी बैठक में बुलाया गया है |
  • बाबरी एक्शन कमेटी की लखनऊ में बैठक |
  • मध्यस्थता कमेटी के पहुंचने से पहले बैठक |
  • सुप्रीम कोर्ट की नामित कमेटी आज पहुंचेगी |
  • आज अयोध्या पहुंचना है 3 सदस्यीय कमेटी को |

uttar Pradesh  Hindi News से जुडी अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमेंफेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर परफॉलो करें

यूट्यूबचैनल (YouTube)  को सब्सक्राइब करें

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”up news ” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें