‘सशस्त्र बल भूतपूर्व सैनिक दिवस’ की शुरूआत लखनऊ छावनी स्थित मध्य कमान के युद्ध स्मारक ‘स्मृतिका’ पर आयोजित श्रद्धांजलि समारोह के साथ हुई। इस अवसर पर मध्य उत्तर प्रदेश सब एरिया के जनरल ऑफिसर कमांडिंग मेजर जनरल प्रवेश पुरी ने स्टेशन के समस्त सेवारत सैन्यकर्मियों की ओर से मध्य कमान के युद्ध स्मारक ‘स्मृतिका’ पर माल्यार्पण शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान ले. जनरल एएम वर्मा (सेवानिवृत), ले. जनरल एलवी पाण्डेय (सेवानिवृत), वाईस एडमिरल सुजान सिंह (सेवानिवृत) तथा एयर वाईस मार्शल आरके दीक्षित (सेवानिवृत) ने भी स्मृतिका माल्यार्पण कर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर स्टेशन के लगभग 400 भूतपूर्व एवं सेवारत सैनिक उपस्थित थे।

इस अवसर पर चायपान का भी आयोजन किया गया। इस समारोह का समापन लखनऊ छावनी स्थित सेना चिकित्सा कोर केन्द्र एवं काॅलेज में आयोजित बैंड सिम्पनी के साथ हुआ। इस अवसर पर मध्य कमान सेनाध्यक्ष ले. जनरल अभय कृष्णा भी मौजूद थे। भारतीय सेना के प्रथम फील्ड मार्शल एवं आर्डर ऑफ द ब्रिटिश एम्पायर केएम करियप्पा की याद में 14 जनवरी 2019 को लखनऊ छावनी में ‘सशस्त्र बल भूतपूर्व सैनिक दिवस’ मनाया गया। फील्ड मार्शल केएम करियप्पा 14 जनवरी 1953 को भारतीय सेना में अपनी शानदार सेवा के बाद सेवानिवृत हुए थे।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”हिंदी की खबरें” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”post_tag” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें