सरकार द्वारा ग्रामीणों को गांव में ही स्वास्थ्य व अन्य सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से लगवाये जा रहे आरोग्य शिविरों (arogya shivir) की दूसरी कड़ी में गोसाईगंज के सलेमपुर गांव में लगे शिविर में 1065 ग्रामीणों ने लाभ हासिल किया।
ये भी पढ़ें- डीएम पहुंचे मायावती के गोद लिए गांव, आरोग्य शिविर का किया निरीक्षण!
1065 ग्रामीणों का हुआ पंजीकरण
- सलेमपुर गांव में लगे आरोग्य शिविर का क्षेत्रीय विधायक अम्ब्रीश पुष्कर, प्रधान नंद किशोर यादव, बीडीओ भोलानाथ कनौजिया व स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ. चंदन सिंह के साथ अवलोकन किया।
- शिविर में लगे स्वास्थ्य विभाग के काउंटर पर 1065 ग्रामीणों का पंजीकरण हुआ, जिसमें से 429 महिलाएं, 415 पुरुष व 221 बच्चे शामिल रहे।
ये भी पढ़ें- रियलिटी चेक: मायावती ने इस गांव को लिया है गोद!
- इस दौरान शिविर में बैंक ऑफ इंडिया द्वारा सात खाते खोले गए।
- बाल विकास परियोजना काउंटर पर बच्चों व महिलाओं का वजन किया गया और 12 कुपोषित बच्चे चिह्न्ति किए गए।
- 63 लाभार्थियों को पोषाहार का वितरण किया गया।
- 65 धात्री माताओं की जांच की गई।
- 105 ग्रामीणों का नेत्र परीक्षण किया गया।
- इसके अलावा पशुपालन विभाग ने सौ मवेशियों को टीके लगाए व दवाओं का वितरण भी किया।
ये भी पढ़ें- BJP सांसद के गोद लिए इस गांव में ना शौचालय ना पानी की व्यवस्था!
जिलाधिकारी ने किया था शुभारम्भ
- गौरतलब है कि जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बीती 7 जून को मोहनलालगंज ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले बसपा प्रमुख मायावती के गोद लिए गांव परेहटा गांव के प्राथमिक विद्यालय में लगे ‘आरोग्य शिविर’ का शुभारंभ किया था।
- डीएम ने इस क्षेत्र के लिए एक एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस का भी शुभारम्भ किया था।
ये भी पढ़ें- रियलिटी चेक: क्या 15 जून गड्ढ़ा मुक्त हो पायेंगी सड़कें!
- उन्होंने इस एम्बुलेंस का निरीक्षण कर सुविधाओं के बारे में जानकारी ली थी।
- बता दें कि लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस में वेंटीलेटर, ऑटोमेटेड एक्स्टर्नल डिफिबरीलेटर, फिटर डॉप्लर, मल्टी पैरा मॉनिटर, प्रशिक्षित एडवांस इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन (ईएमटी) की सुविधा के साथ सभी गंभीर मामलों से जुड़ी बेहतर आपातकालीन औषधियां भी उपलब्ध हैं।
- अगर (arogya shivir) सही मायने में कहा जाये तो यह एम्बुलेंस किसी छोटे हॉस्पिटल से कम नहीं है।
ये भी पढ़ें- भाजपा सांसद के गोद लिए गांव में तारों पर झूल रही मौत!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#District Collector
#dm lucknow inspection mohanlalganj
#Gosaiiganj
#Health Camp
#Kaushal Raj Sharma
#Mayawati's adopted village
#mohanlalganj
#Parehata village
#Primary School
#Salempur Village
#आरोग्य शिविर
#कौशल राज शर्मा
#गोसाईगंज
#जिलाधिकारी
#परेहटा गांव
#प्राथमिक विद्यालय
#मायावती का गोद लिया गांव
#मोहनलालगंज
#सलेमपुर गांव
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.