बांकेबिहारी मंदिर क्षेत्र में श्रद्धालुओं व स्थानीय लोगों की सुविधार्थ व्यवस्था में जुटा प्रशासन

मथुरा-

जग प्रसिद्ध ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मंगला आरती के दौरान दो श्रद्धालुओं की मौत के बाद से शासन प्रशासन द्वारा मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुविधा के दृष्टिगत व्यवस्था करने के हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। इसी श्रृंखला में शुक्रवार रात्रि को प्रशासन द्वारा बांकेबिहारी मंदिर की मुख्य गली में डिवाइडर लगाए गए। लेकिन स्थानीय व्यापारी एवं निवासियों के विरोध के चलते यह योजना सफल नहीं हो सकी। जिसे देखते हुए एसएसपी अभिषेक द्वारा शनिवार को स्थानीय व्यापारियों एवं सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई। बांकेबिहारी मंदिर में आयोजित बैठक में बांकेबिहारी मंदिर की मुख्य गली में स्थाई डिवाइडर की जगह बीच में रस्सा बांधने पर सहमति बनी। साथ ही निर्णय लिया गया कि विद्यापीठ चौराहा एवं जुगल घाट पर बैरिकेडिंग लगाए जाने के दौरान स्थानीय लोग अपना आधार कार्ड दिखाकर आ सकेंगे। साथ ही निकास द्वार के आसपास रहने वाले दुकानदारों के पास जारी करने का भी निर्णय लिया गया ताकि उन्हें व्यवस्था के दौरान आवागमन में परेशानी का सामना न करना पड़े। एसएसपी ने बताया कि 2 व 3 नम्बर गेट से आने वाले श्रद्धालुओं की अधिक संख्या एवं संकरी गलियों को देखते हुए श्रद्धालुओं के लाइन लगाकर आने की व्यवस्था की जा रही है। इससे श्रद्धालुओं को काफी राहत मिलेगी तथा चैन स्नेचिंग आदि घटनाओं पर भी अंकुश लग सकेगा।

बाइट- अभिषेक यादव, एसएसपी मथुरा

Report:- Jay

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें