अयोध्या में मस्जिदों के सामने आपत्तिजनक पोस्टर व वस्तुएं फेंके जाने के मामले में फरार चल रहे तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार।

अयोध्या में मस्जिदों के सामने आपत्तिजनक पोस्टर व वस्तुएं फेंके जाने के मामले में फरार चल रहे तीन आरोपियों को कोतवाली नगर पुलिस ने देवकाली बाईपास से गिरफ्तार कर लिया है। इन सभी आरोपियों पर अयोध्या रेंज के आईजी केपी सिंह ने 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। मामले में 11 आरोपी प्रकाश में आए थे। सीसीटीवी फुटेज के सहारे कोतवाली नगर पुलिस पहले ही 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। दरअसल 26 अप्रैल की रात आरोपियों ने मुस्लिम टोपी लगाकर मस्जिदों के पास आपत्तिजनक पोस्टर व आपत्तिजनक वस्तुएं फेंक कर शहर का माहौल खराब करने की कोशिश की थी लेकिन अयोध्या पुलिस की तत्परता व मुस्लिम धर्मगुरुओं की धैर्यता ने शहर का माहौल शांतिपूर्ण बनाए रखा। अयोध्या पुलिस ने 24 घंटे के अंदर मामले का खुलासा करते हुए 7 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था जबकि चार फरार चल रहे थे।चार आरोपियों में से तीन आरोपियों को आज गिरफ्तार कर लिया है।अभी एक आरोपी फरार चल रहा है।दिल्ली के जहांगीर पुरी में हनुमान जयंती के जुलूस पर मुसलमानों के पथराव से आरोपी नाराज थे और वह ईद के त्यौहार में खलल डालने की कोशिश में थे।

Report – Vinod

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें