उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के ARTO आरएस यादव (arto rs yadav) बुरे फंसते नजर आ रहे हैं। आरएस यादव की गिरफ्तारी के बाद उनके ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं। आरोप है कि आरएस यादव ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए जमकर काला धन कमाया है। आरोप ये भी है कि आरएस यादव कुछ खास जिलों में ट्रकों की एंट्री करवाने के लिए मनचाहा दाम वसूलते हैं। साफ तौर पर कहा जाए तो आरएस यादव स्‍वयं ही जिलों में ट्रकों की एंट्री का रेट तय करते हैं।

ये भी पढ़ें: चंदौली ARTO मामले में 03 आईएएस पर कार्यवाही की मांग!

arto rs yadav viral audio
arto rs yadav

वायरल ऑडियो की खास बातें!

  • आरएस यादव के तीन ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
  • ऑडियो में आरएस यादव अपना गुनाह कबूल करते हुए सुने जा सकते हैं।
  • साफ तौर पर सुना जा सकता है कि आरएस यादव को हर ट्रक की एंट्री पर 100 रुपए बतौर कमीशन मिलता है।
  • भ्रष्ट ARTO आरएस यादव इस गोरखधंधे में शामिल तीन आईएएस अफसरों की बात भी कर रहे हैं।
  • फिलहाल, 11 जून को आरएस यादव को गिरफ्तार कर 14 दिनों के लिए न्‍यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

    ये भी पढ़ें: भ्रष्ट ARTO आरएस यादव पर ED ने किया मुकादमा!

    arto rs yadav
    arto rs yadav

वाराणसी जिले का रेट है 4500 रुपए!

  • चंदौली के भ्रष्ट ARTO आरएस यादव के बुरे दिन आ गए हैं।
  • आरएस यादव का एक ऑडियो वायरल हुआ है, जिसमें वो ट्रक ड्राइवरों से मनचाहा दाम वसूल रहे हैं।
  • ताजुब तो इस बात का है कि आरएस यादव ने खुद ही हर जिले में ट्रकों की एंट्री का रेट तय कर रखा है।
  • आरएस यादव के मुताबिक, चंदौली में ट्रक की एंट्री का रेट 2500 रुपए, वाराणसी 4500 रुपए और गाजीपुर का 2100 रुपए है।
  • इसके साथ ही अन्‍य जिलों के अधिकारियों से सांठ-गांठ कर वहां पर भी ट्रकों की एंट्री का कमीशन आरएस यादव कमाते हैं।

    ये भी पढ़ें: भ्रष्ट ARTO को एंटी-करप्शन कोर्ट लेकर पहुंची पुलिस!

    arto rs yadav
    arto rs yadav

अकूत संपत्ति का मालिक है आरएस यादव

  • ARTO आरएस यादव की गिरफ़्तारी के बाद जानकारी मिल रही है कि, उसके पास अकूत संपत्ति का भंडार है।
  • वाराणसी के कैंटोनमेंट में वेस्टिन होटल।
  • हरहुआ में लबे रोड पर प्लाट।
  • मकबूल आलम रोड पर करोड़ों का रिहायशी मकान।
  • वाराणसी के आशापुर में 1.50 बीघा जमीन।
  • 15 वॉल्वो बस का मालिक।
  • चकिया चंदौली में पूजा धर्म कांटा।
  • गोरखपुर में शॉपिंग मॉल।
  • नोएडा में रिहायशी फ्लैट भी आरएस यादव के नाम पर है।

    ये भी पढ़ें: भ्रष्ट ARTO को थाने की जगह होटल लेकर पहुंची पुलिस!

    arto rs yadav
    arto rs yadav
ओवरलोड ट्रक को चलवाने का था सिंडिकेट
  • चंदौली जिले में सिपाही के माध्यम से अवैध वसूली कराने वाले आरएस यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है।
  • जिसके बाद ARTO यादव के कारनामों की कलई खुल रही है।
  • ARTO यादव अवैध वसूली के नाम पर ओवरलोड ट्रकों को चलवाने का भी सिंडिकेट चलाते थे।
  • वहीं, ARTO यादव की संपत्ति अरबों में बताई जा रही है।
  • गौरतलब है कि, यह संपत्ति यादव ने मात्र पिछले 5 सालों में बनाई है।
  • यादव जल निगम से 5 साल के लिए प्रतिनियुक्ति पर आए थे।
  • प्रतिनियुक्ति के बाद भी रसूख के चलते ARTO के पद पर तैनात किए गए थे।
  • इसके साथ ही यादव तकरीबन ढाई दशक से भदोही, गाजीपुर, मिर्जापुर, बनारस और चंदौली में तैनात थे।
  • चंदौली में अवैध टोकन सिस्टम से ओवरलोड ट्रक को पास कर अवैध कमाई का जरिया बनाया।
  • इसके साथ ही यादव के पास से मिले एंट्री रजिस्टर से कई और अफसरों के नाम सामने आने के संकेत हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें