पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल नोटबंदी का विरोध कर रहे थे. आम आदमी पार्टी के कई नेता इस रैली को सफल बनाने के लिए जुटे हुए थे. दिल्ली के सीएम ने नोटबंदी को लेकर बीजेपी और पीएम मोदी सीधा हमला बोला. इसके पूर्व भी वो लगातार नोटबंदी के विरोध में प्रदर्शन करते रहे हैं.

नोटबंदी पर वाराणसी में बोले अरविन्द केजरीवाल:

  • अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि मैं वोट मांगने नहीं आया हूँ.
  • मैं देश बचाने के लिए आपसे भीख मांगने आया हूँ.
  • पीएम मोदी ने जो नोटबंदी का ऐलान किया है उसके अफरातफरी मची हुई है.
  • लोग बेरोजगार हो गए हैं.
  • पंजाब में किसानों को बुरा हाल है.
  • बेटियों की शादी के लिए एक बाप पैसे नहीं निकाल पा रहा है.
  • उन्होंने कहा कि नोटबंदी बिल्कुल ख़राब स्कीम है.
  • पीएम मोदी ने कहा था कि 2.5 लाख निकाल सकते हैं.
  • लेकिन बैंक वाले केवल 2 हजार रूपये दे रहे हैं.
  • मोदी जी बताएं कि देश के किसान के पास काला धन है.

84 लोगों की हत्या हुई है, वो लाइन में मरे नहीं हैं:

  • देश में अबतक 84 लोग मर चुके हैं नोटबंदी के कारण.
  • नरेन्द्र मोदी इन मौतों के लिए जिम्मेदार हैं.
  • मीडिया पर गुमराह करने का आरोप लगाया.
  • उन्होंने कहा कि मीडिया जानबूझकर सच को छिपाने का काम कर रही है.
  • भ्रष्टाचार के खिलाफ सबसे ज्यादा आम आदमी पार्टी ने लड़ाई लड़ी है.
  • अन्ना हजारे के अनशन को देश का सहयोग मिला.
  • डॉक्टरों ने कहा था कि 48 घंटे तक जिन्दा नही सकता हूँ
  • लेकिन मैंने भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में जान की बाजी लगाई थी.
  • वाड्रा के खिलाफ मैंने लड़ाई लड़ी.
  • अनिल अम्बानी और मुकेश अम्बानी के स्विस बैंक अकाउंट जारी किये.
  • मोदी जी के इस स्कीम से कालेधन का सफाया होता तो मैं भी मोदी मोदी चिल्लाता.

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें