आर्यकुल ग्रुप आॅफ कालेजेज में सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस उपलक्ष्य में “राष्ट्रीय एकता दिवस” मानाया गया। सभा में बी.फार्म, एम.फार्म, बी.बी.ए, एमबीए. बीजेएमसी. एमजेएमसी बी. काॅम एवं बीटीसी के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। (Aryakul Group)

अखिलेश यादव ने सरदार बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर अर्पित किये पुष्प

पटेल के जीवन से लेनी चाहिए प्रेरणा

  • कालेज परिसर के झण्डा मैदान मे समस्त विद्यार्थियों ने कालेज के चेयमैन केजी सिंह डारेक्टर सशक्त सिंह, डीन आर के जौहरी ,विभागाध्यक्ष अंकिता अग्रवाल, डायरेक्टर रिसर्च रविकांत एवं अन्य अध्यापकों की उपस्थिति में “राष्ट्र की एकता, अखण्डता एवं सुरक्षा” को बनाए रखने के लिए शपथ दिलाई गई।

सीएम योगी ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर अर्पित की पुष्पांजलि

  • कालेज के चेयरमैन केजी सिंह ने सरदास वल्लभ भाई पटेल के जीवन से प्रेरणा लेने को कहा।
  • कालेज के प्रबन्धक सशक्त सिंह ने वल्लभभाई पटेल की दूरदर्शिता एवं अनुशासनप्रियता पर प्रकाश डाला एवं देश के लिए उनके द्वारा किए गए उनके योगदान को याद किया।
  • इस मौके पर डीन प्रो. आर के जौहरी ने भी वल्लभभाई पटेल के जीवन पर प्रकाश डाला।

जबरन सेवानिवृत्त किए जाएंगे वन विभाग के 10 अफसर

  • शपथ ग्रहण समारोह में विद्यालय के प्रबन्धक महोदय के साथ-साथ सुभाष तिवारी, शिवभद्रा सिंह, प्रियंका तिवारी, डा. शंशाक तिवारी, अब्दुल रब खान, डा. नवनीत बत्रा, स्तुति वर्मा, डा. अल्का चौधरी, धनेश प्रताप सिंह, प्रणव पाण्डेय के अतिरिक्त रजिस्ट्रार सुदेश तिवारी, त्रिभुवन चौरसिया, नरेन्द्र प्रताप सिंह, हर्ष नरायण सिंह, रोहित वर्मा, नेहा वर्मा, सर्वजीत यादव एंव कौशल यादव आदि उपस्थित रहें। (Aryakul Group)

विजिलेंस को 30 हजार फाइलें देने में उलझ गया एलडीए

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें