संभल में आयोजित रैली में ओवैसी ने हजारों लोगों की भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि अखिलेश कहता है कि हमने सड़कों पर लड़ाकू विमान उतार दिए।
- सड़कें वनवायीं लेकिन मैं आया हूं तो रास्ते में गड्ढे ही गड्ढे मिले।
- संभल के जिला अस्पताल में डॉक्टर नहीं बैठ रहे।
- गरीबों का हक उन्हें नहीं मिल रहा है।
- मेंरे सवालों के अखलेश यादव जब 12 तारीख को संभल आ रहे हैं तो इन सवालों का जबाव दें।
- अगर मेरे सवालों का जवाब दिया गया तो मैं उनके सवालों का जवाब मैं 13 तारीख को फिर संभल की जमीन पर देने आऊंगा।
- उन्होंने कहा कि मैं आपसे भीख मांगने आया हूं कि डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क सहाब के पोते आप विधानसभा में पहुंचाए।
- जो सपा के मंत्री 25 साल से लूट खसोट करता आये हैं उससे बदला ले सकें।
- उन्होंने कहा कि अखलेश सरकार में सिर्फ यादवों का विकास हुआ है मुस्लिमों का नहीं।
- मैं वादा करता हूं संभल कि जनता के साथ मरते दम तक साथ रहूंगा।
मुलायम या मायावती का आगे कभी नहीं झुके मेरे दादा
- इस दौरान जियाउर्रहमान बोले कि 25 साल से सपा, बसपा मुस्लिमों का शोषण करती हुई आई है।
- अब मुसलमान वोट कब्जाने वाले मुलायम मुल्ला मुलायम बनना चाहते हैं।
- उन्होंने कहा कि मेरे दादा शफीकुहरमान बर्क मुलायम या मायावती का आगे नहीं झुके।
- हम सिर्फ अपने अल्लाह से डरते हैं।
- मुझे अगर विधानसभा पहुंचाने का काम किया तो मैं भी बर्क सहाब और ओवेसी साहब की तरह आपकी आवाज उठाता रहूंगा।
- उन्होंने बिना नाम लिए कैबिनेट मंत्री व विरोधी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि एक बड़े नेता 25 साल से संभल पर कब्जा करे हुए हैं और मुस्लिमों को बीजेपी से डराकर बोट लेकर जीतते रहे हैं।
- वह अभी तक सम्भल अस्पताल में डॉक्टर भी नहीं बैठा सके।
- वह दलालों के जरिये हर विभाग से दलाली कराने का काम करते हैं।
- मुझे लोकसभा में जिस मंत्री ने बेईमानी से हराने का काम किया उसका बदला मेरी कोम की जनता इस चुनाव में लेकर रहेगी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
##UPElections2017
#AIMIM President
#AIMIM President Asaduddin Owaisi
#Akhilesh Yadav
#asaduddin owaisi
#Asaduddin Owaisi sambhal rally
#asaduddin owaisi sambhal rally 2017
#Azam khan
#Burke Jiaurrhman
#Dr. Sfikurrhman Burke
#Former MP
#kam bolta hai
#Mulayam Singh Yadav
#MUSLIM VOTE
#owaisi
#owaisi in sambhal
#Owaisi sambhal rally
#sambhal candidate
#अखिलेश यादव
#असदुद्दीन ओवैसी
#आजम खान
#एआईएमआईएम
#ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तहादुल मुस्लिमीन
#ओवैसी
#ओवैसी की संभल रैली
#कम बोलता है
#जियाउर्रहमान बर्क
#डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क
#पूर्व सांसद
#मुलायम सिंह यादव
#मुस्लिम वोट
#संभल प्रत्याशी
#संभल में ओवैसी
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.