राजधानी कि आशियाना पुलिस पिछले 3 दिनों से लगातार गुड वर्क कर रही है। आशियाना पुलिस अपराधियों को पकड़कर सलाखों के पीछे लगातार भेज रही है।

  • आज भी थानाध्यक्ष आशियाना सत्येंद्र कुमार राय के नेतृत्व में उप निरीक्षक राजवंत सिंह, विनोद कुमार सिंह, हमराही कांस्टेबल सुमित कुमार, प्रिंस यादव की टीम ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर करीब 4 लाख रुपये की कीमत का चोरी का माल बरामद किया है।
  • पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया है।

छत के रास्ते घर में घुसकर की थी चोरी

  • पुलिस के मुताबिक, पिछले दिनों न्यू गुड आवरा में रामानंद के घर चोरी हो गई थी।
  • इसका मुकदमा थाने पर दर्ज है, पुलिस को मुखबिर के जरिये सूचना मिली कि चोर ने एक व्यक्ति को सामान बेचा है।
  • इस सूचना पर ने दबिश देकर अभियुक्त को धर दबोचा।
  • पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना नाम राहुल रावत निवासी न्यू गड़ौरा बताया।
  • आरोपी ने वहीं के रहने वाले विकास के साथ वारदात को अंजाम देने की बात कबूली।
  • पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर करीब चार लाख रूपये के जेवरात और सामान बरामद किया है।
  • आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने रात में पीड़ित के घर में घुसकर छत के रास्ते प्रवेश कर के बक्से का ताला तोड़कर चोरी की थी।
  • पुलिस के खिलाफ केस दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें