सुप्रीम कोर्ट ने जैसे ही पूर्व मुख्यमंत्रियों को सरकारी आवास खाली करने का निर्देश दिया तो समाजवादी पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री को आवास खाली करना बड़ा खल रहा है। आवास छूटने के खौफ में सपा कार्यकर्ता बौखला गए हैं। वह किसी से सीधे मुंह बात नहीं कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला राजधानी लखनऊ स्थित समाजवादी पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर देखने को मिला।

यहां पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के ओएसडी रहे और मीडिया को-ऑर्डिनेटर आशीष यादव उर्फ सोनू यादव एक पत्रकार पर भड़क गए। दरअसल पत्रकार मुलायम सिंह यादव के नए आवास के बारे में पार्टी के प्रवक्ता से प्रतिक्रिया लेने गया था। फिर क्या था सवाल पूछते ही सोनू यादव आग बबूला हो गए और भड़कते हुए अपना गुस्सा पत्रकार पर उतारते दिखे। हालांकि पत्रकार ने इस घटना को अपने कैमरे में कैद कर लिया। लोगों का कहना है कि शायद इसी घमंड के चक्कर में पार्टी को सत्ता से हाथ धोना पड़ा।

[hvp-video url=”https://www.youtube.com/watch?v=bEy1xei6FYs&feature=youtu.be” poster=”https://www.uttarpradesh.org/wp-content/uploads/2018/05/Untitled-1-copy-113.jpg” controls=”true” autoplay=”true” loop=”true” muted=”false” ytcontrol=”true”][/hvp-video]

समाजवादी पार्टी के कार्यालय के पदाधिकारियों में बात करने की भी तहजीब नहीं है, जी हाँ समाजवादी पार्टी के मीडिया को-आर्डिनेटर आशीष यादव का बदतमीजी भरा वीडियो सामने आया है। इस वायरल वीडियो में आशीष यादव पत्रकार से बहुत ही अभद्र तरीके से बात करते नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि सरकारी आवास खाली करने के बाद पत्रकार जब उनके निजी आवास की जानकारी लेने पार्टी कार्यालय पहुंचा तो, पत्रकार के सवाल पर उन्होंने चिल्लाना शुरू कर दिया, और अभद्रता पूर्वक, चीखते हुए कहने लगे कि और कोई खबर नहीं है तुम्हारे पास। भले ही ट्विटर पर ज्यादा सक्रिय रहने वाले अखिलेश यादव अपनी बयानबाजी से विपक्षी पार्टियों पर निशाना साध रहे हों, लेकिन वह अपनी पार्टी के पदाधिकारियों की भाषाशैली सही करने में नाकाम साबित हो रहे हैं।

ये भी पढ़ें- बांदा: पूर्व डीजीपी के चाचा के घर डकैती, बुजुर्ग महिला को घायल कर लाखों की लूट

ये भी पढ़ें- बीच रास्ते से दुबई लौटा एयर इंडिया का विमान, चार घंटे परेशान रहे यात्री

ये भी पढ़ें- पुलिस की वर्दी में आये और एक करोड़ का लालच दिया, 10 लाख लेकर चलते बने ठग

ये भी पढ़ें- ग्राम प्रधान ने सफाई कर्मचारी का गला दबाकर काट ली नाक

ये भी पढ़ें- मिशन 2019: कैराना-नूरपुर पर बनी रणनीति, 27 को पीएम का यूपी दौरा

ये भी पढ़ें- ठाकुर और पिछड़ा वोट हासिल करने के लिए सीएम योगी और केशव एक साथ

ये भी पढ़ें- अमेठी: तमंचे की नोक पर जंगल में बंधक बनाकर किशोरी से गैंगरेप

ये भी पढ़ें- लखनऊ: बंथरा में तालाब में डूबकर दो मासूम बच्चों की मौत

ये भी पढ़ें- फतेहपुर पुलिस ने 15 साल बाद 20 हजार के इनामी मुर्दे को गिरफ्तार किया

ये भी पढ़ें- फर्रुखाबाद: जल सत्याग्रह कर रहे पूर्व सैनिक के साथ पुलिस ने की अभद्रता

ये भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश के सात शहरों में वायु प्रदूषण के कारण समयपूर्व मृत्यु दर में बढ़ोतरी

ये भी पढ़ें- काकोरी पुलिस पर लाठीचार्ज के विरोध में पथराव, कई पुलिसकर्मी घायल

ये भी पढ़ें- सरकार अपराधियों के साथ, हवालात में आम आदमी- रिहाई मंच

ये भी पढ़ें- अगर हमारी सरकार बनी तो रेप करने वाले का हाथ कटवा दूंगा- अरविंद राजभर

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें